Aankit NiranJan   (Amor Aankit)
256 Followers · 31 Following

read more
Joined 28 November 2017


read more
Joined 28 November 2017
26 FEB 2019 AT 19:53


घनी काली रात
सन्नाटों का कोलाहल फैला पसरा है
इनसे कहीं दूर
आज भी तेरी हसीं की आवाज
मेरे कानों मैं गूंजती है
आ ही जाती है इन लबों पर मुस्कान
देर सबेर एक घड़ी।।

-


27 NOV 2018 AT 10:30

दरबाजे पर आहट है कोई
दबे पैर हौले हौले
दस्तक दी है किसी ने
कुछ इश्क़ सा
कुछ दर्द सा
अनुभव हो रहा है
जरा सीने में झांक के तो देख
कोन आया है
दिल के इतने करीब
बड़ी मुद्दत के बाद
दबे पैर हौले हौले।

-


19 NOV 2018 AT 18:44

बारिश हो रही है
कोई भीग रहा है
उछल रहा है
बिजली सा बदन लेकर
बूंदों का संगीत टिप टिप
पायल सितार सी छम छम
दुपट्टा इंद्रधनुष सा लहराता
इन आँखों ने ये नज़ारा देखा है
अब इन्हें क्या जन्नत के मंज़र से।

-


16 NOV 2018 AT 11:43

अंगीठी सुलगती
शाम धुआँ धुआँ
गरमाहट है इस शाम मे
शायद खुले बाल छोड़ दिए है उसने
बदन से फिसलते पानी के मोती
चिंगारी दे रहे हैं
लौ जल उठी
शाम जल उठी
रात राख राख।

-


15 NOV 2018 AT 14:18

चाँद झाँक रहा है
कहीं दूर से कोई आहट आयी है
कहीं उसका कोई संदेसा तो नहीं
देर सबेर क्या पता।
उठ जाता हूं बिस्तर से
कहीं देर न हो जाये
आँखों में भर लेता हूं चाँद को
पढ़ लेता हूं संदेसा

-


29 AUG 2018 AT 21:22

वो सोचती है कहीं दूर है मुझसे,
कभी झाँक के देखे इस दिल में ।
वो कल भी करीब थी ,
वो आज भी पास पास है।।

-


3 AUG 2018 AT 9:32

रोज़ साँझ ढले मेरा चाँद,
ईद की तलाश में घूमता है।

तू मिले चाँद मिले,
ईदी मुकम्बल हो।।

-


23 JUL 2018 AT 18:58

हर एक शाम कोई पैगाम लाती है,
आज फिर एक संदेशा जो दिल को राश न आया।

-


17 JUL 2018 AT 10:41

कहा था इक रोज उससे जूड़ा पसंद है मुझे,
इस कदर थी तब वो मेरी अगले रोज़ जूड़ा बंधा था उसने।

-


17 MAY 2018 AT 17:55

कहीं ना कहीं !
दूध और पानी की भी होगी प्रेम कहानी,
जो इस कदर घुल जाते इक दूसरे मै।

-


Fetching Aankit NiranJan Quotes