दिल बार बार टूट के इतना मजबूत हो चुका हैं कि
अब हम माफ़ नहीं सीधे कहानी खत्म करते है।।-
लड़खड़ाई हूँ
ना जाने कितने पथरों से टकरायी हूँ,
तभी तोह इंसान बन पायी हूँ।।
-
आप सभी को होली की सपरिवार हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं 💞💞
रंग और खुशिया तमाम उमर आपके और आपके अपनो के साथ रहे..!!💕💕❤❤🤗🤗
शुभ होली 💐🎉🎊🍾-
हम बहुत सताये हुए इंसान हैं साहब ऐसे अनुभव नहीं हुआ बातें और आँखें देख कर इंसान पढ़ने का......!!
-
हमारा विरान सड़क पर भटकते रहना बेहतर हैं,
तुम्हारे दिल के सड़क पर भटकने से.........!!-
सुनो
तुमसे दूर जाने का तो सिर्फ मैं नाटक करती हूँ
मेरे ख्याल में आठों पहर सिर्फ तुम ही रहते हो
कभी तुम्हें सोच के मुस्कुरा लेती हूँ तो कभी वसंत की हवाओं में खड़ी होके तुम्हें महसूस कर लेती हूँ और जब तेज बारिश होने के बाद हल्की हल्की सी बारिश होने लगती है तब चमकती हुई रोशनी और अंधेरी शाम में सड़क पर अकेले ही निकल जाती हूँ तुम्हें खोजने फिर मैं तुम्हें ढूँढ लेती हूँ मेरे आस पास तुम होते हो ऐसा मुझे जताते हो कभी मेरा हाथ पकड़ के बोलते हो भीग जाऊँ बारिस में फिर देख के खुद मुस्कुराते हो तो थोड़ी देर बाद जोर से डांटते हो बीमार हो जाओगी और मैं हर बार की तरह पूछती हूँ इतनी फिकर प्यार करते हो क्या बोलो बोलो.... तुम हाथ पकड़ के बस यही बोलते चलो चलो अब बहुत करती हो नौटंकी और होस्टल के गेट पर तब तक खड़े रहते हो जब तक मैं अपने रूम में जाके खिड़की से बाये नहीं बोल देती...!!
जबाब आजतक न मिला प्यार करते हो क्या?? या सिर्फ फिकर ?? ❣️❣️
-