आँखें ❤💖   (Aankheinkeshari❤💖)
162 Followers · 173 Following

read more
Joined 26 April 2022


read more
Joined 26 April 2022
28 MAR 2024 AT 12:10

और इस तरह...एक रोज...

वजूद खो देते है वे लोग जो....
जो खुद पर वक़्त नहीं लगाते!!

#Pk

-


28 MAR 2024 AT 1:00

बहुत सताया गया था मुझे झूठ बोल बोल के फसाया गया था...!!

-


28 MAR 2024 AT 0:50

मैंने दो मुहे साँप से ज्यादा दो मुहे लोग देख है।।

-


28 MAR 2024 AT 0:42

मुझे सकूँ मिल रहा हैं अब उनकी रूह बेचैन हैं ये जान के..!!

-


28 MAR 2024 AT 0:00


दिल बार बार टूट के इतना मजबूत हो चुका हैं कि
अब हम माफ़ नहीं सीधे कहानी खत्म करते है।।

-


27 MAR 2024 AT 20:55

लड़खड़ाई हूँ
ना जाने कितने पथरों से टकरायी हूँ,
तभी तोह इंसान बन पायी हूँ।।

-


24 MAR 2024 AT 11:18

आप सभी को होली की सपरिवार हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं 💞💞

रंग और खुशिया तमाम उमर आपके और आपके अपनो के साथ रहे..!!💕💕❤❤🤗🤗

शुभ होली 💐🎉🎊🍾

-


24 MAR 2024 AT 11:15

हम बहुत सताये हुए इंसान हैं साहब ऐसे अनुभव नहीं हुआ बातें और आँखें देख कर इंसान पढ़ने का......!!

-


24 MAR 2024 AT 6:33

हमारा विरान सड़क पर भटकते रहना बेहतर हैं,
तुम्हारे दिल के सड़क पर भटकने से.........!!

-


21 MAR 2024 AT 12:07

सुनो
तुमसे दूर जाने का तो सिर्फ मैं नाटक करती हूँ
मेरे ख्याल में आठों पहर सिर्फ तुम ही रहते हो
कभी तुम्हें सोच के मुस्कुरा लेती हूँ तो कभी वसंत की हवाओं में खड़ी होके तुम्हें महसूस कर लेती हूँ और जब तेज बारिश होने के बाद हल्की हल्की सी बारिश होने लगती है तब चमकती हुई रोशनी और अंधेरी शाम में सड़क पर अकेले ही निकल जाती हूँ तुम्हें खोजने फिर मैं तुम्हें ढूँढ लेती हूँ मेरे आस पास तुम होते हो ऐसा मुझे जताते हो कभी मेरा हाथ पकड़ के बोलते हो भीग जाऊँ बारिस में फिर देख के खुद मुस्कुराते हो तो थोड़ी देर बाद जोर से डांटते हो बीमार हो जाओगी और मैं हर बार की तरह पूछती हूँ इतनी फिकर प्यार करते हो क्या बोलो बोलो.... तुम हाथ पकड़ के बस यही बोलते चलो चलो अब बहुत करती हो नौटंकी और होस्टल के गेट पर तब तक खड़े रहते हो जब तक मैं अपने रूम में जाके खिड़की से बाये नहीं बोल देती...!!

जबाब आजतक न मिला प्यार करते हो क्या?? या सिर्फ फिकर ?? ❣️❣️

-


Fetching आँखें ❤💖 Quotes