हम जल्दी सफलता पाने की होड़ में इतने desperate हो जाते हैं कि अपनी अधूरी हुई तैयारियों पर कभी ग़ौर ही नहीं करते। फिर, unexpected result पाकर रोते रहते हैं। Learning is the first step of success. इसलिए, जब समझ आए सीखने की शुरुआत तभी से की जाए।
-
Life में कभी कोई ऐसी situation भी आ जाती है जिसके बारे हमने न सोचा होता है, न experience ही किया होता है। But, उसे face तो हर हाल में करना है। इसके लिए हमें अपने mind को set करना होता है और mindset के लिए जरूरी है, peaceful mind. ऐसे में हमें अपने आप से सिर्फ इतना कहना है कि "जो होता है अच्छे के लिए होता है" और फिर solution पर focus करना है, problem पर नहीं। क्योंकि, यहां कोई किसी का मसीहा नहीं होता। इसलिए, "कर्म किए जा फल की चिंता मत कर"।
-
इंसान की सभी अदाओं में सबसे खुबसूरत अंदाज़ है- "मुस्कुराना"। ये एक ऐसी कला है जो गॉड गिफ्ट है। इसके बिना हर कोई दूसरे को अंजाना लगता है। दोस्ती हो या रिश्तेदारी, यहां तक कि किसी जॉब और बिजनेस की शुरुआत भी एक अच्छी स्माइल से ही होती है। स्माइल हमें न सिर्फ कम्फर्ट बल्कि, खुबसूरती का भी अहसास कराती है। पर अफसोस, हम ईश्वर के इतने नायाब तोहफे को कहीं दफनाए या छुपाए बैठे हैं। जीएं मुस्कुराकर😊और जिंदगी को आसान बनाएं।🙏
-
बड़ा मुश्किल हो जाता है खुद में पॉजिटिविटी बनाए रखना स्पेशली तब, जब आसपास सारी निगेटीविटी की दुकान हो। मैंटली छोड़ो, कभी-कभी तो फिजिकली प्रॉब्लम को भी इग्नोर करके मुस्कुराना पड़ता है। फिर, सब आसान हो जाता है। क्योंकि, मुस्कुराकर दिमाग की सही सैटिंग कर हम फिर उसे काम पर लगा देते हैं।
-