अनजान रास्ते पर मिले थे,
सुकून का तोहफा दे गए...-
Vikash Kumar
(Vik Aash)
112 Followers · 65 Following
अब आए हो तो ठहर जाओ ❤️
Joined 17 December 2017
9 NOV 2022 AT 21:51
तुमको लिखना,
तुमको पढ़ना,
अच्छा लगता था,
धूल जम सा गया है,
यादों के पन्नों पे,
लिखावट पढ़ने में नहीं आती अब..-
1 MAY 2022 AT 15:21
उस रास्ते को सजदा आज भी करते हैं,
तुमने थामा था जहाँ हाथ मेरा,
साथ अधूरा सही प्यार हमारा मुक्कमल है,
हाँ मोहब्बत आज भी करते हैं।
-
5 MAR 2022 AT 8:48
मर्यादा में रहना भी सिखाती है,
प्रेम सच्चा हो तो, कोई दूसरा अच्छा नहीं लगता।-
26 FEB 2022 AT 12:20
हमारा साथ अधूरा सही,
तुम कहो
तो यादें मुक्कमल करूँ!
तुम दोस्त ही बेहतर थे,
तुमसे दोस्ती करूं
पर इश्क़ नहीं!-
26 FEB 2022 AT 12:11
तुम बारिश हो,
खिड़की से निहारूं,
या थोड़ा भीग लूँ!
मुख्तसर सपना हो,
पूरा करू,
या भुला दूँ!-
25 JUN 2021 AT 12:01
फूल नहीं आज काँटा लिखा है
प्यार नहीं प्यार का अंत लिखा है
तुम्हें उसके साथ हँसते देखा था मैंने
इसलिए मैंने आखरी खत लिखा है
-
15 JUN 2021 AT 10:10
वो चाँद है जनाब
बदलाव उसका स्वभाव है
कभी पूर्णिमा तो कभी अमावस्या!-