बस अब सुबह नही दिखाई दे
यही सोच रखता हूं
कही फिर आशा दिखाई दे
ये बस नही सोचता हूं-
Writing quotes,jokes, memes,poem, stories and much more, ... read more
किसी और से नहीं
मैं खुद से खफा हूं ।
मैं अपने मुसीबतों की
खुद ही वजह हूं ।।-
मेरी आंखों ने ख़ुद ब ख़ुद मोहब्बत करली है तुमसे
अब इस आंख को कोई और चहरा गवारा नही
दिल को भी मनाया कई बार हमने
पर अब ये दिल भी हमारा नही— % &-
मेरे दोस्त
मुझे पता है हर बात का ।
तुम नही पियोगे आज भी
क्योंकि पैग चाहिए तुम्हे मेरे हाथ का ।
छोड़ो भी अब मान जाओ
कुछ मतलब नही ऐसी बात का ।
— % &-
क्या देदें सारे अपने गम ।
कहीं रूठ न जाओ सुनके यह
क्योंकि चलना तो है तुम्हारे संग ।
खामोश रहते हैं हमेशा
चाहे सर्दी हो या बरसात का मौसम ।
— % &-
आज भी लगा रहता है
कहीं तुम्हारी पहचान मिट न जाए
यह गम लगा रहता है
आओगे तुम एक दिन ये सोचकर
मन सजा रहता है
सुना है उम्मीद बड़ी चीज़ है
इसलिए तो दिल-मन जगा रहता है
भूलने को मन कहता है पर
तुम्हारे लिए दिल खड़ा रहता है
-
ऐसे ही हमें नहीं मिला,
आंखों की नींद बर्बाद की है
फिर भी मुस्किल से मिला ।-
आंखें बंद करने पर नज़र आता है ।
इस मौसम के नजारों में
तेरा अहसास नजर आता है ।-