QUOTES ON #मुंडेर

#मुंडेर quotes

Trending | Latest
15 APR 2020 AT 19:30

सुनो !
याद है न तुम्हें
जब रोज़ शाम
छत की मुंडेर पे
चाय की प्याली संग
लूडो भी मुंडेर पे सजाते थे
बेसब्री से इंतज़ार रहता था
उस वक़्त का ...तुम कहा करते थे
मेरी जीत कभी तुम्हारे
काजल के साथ न बह जाए
इसलिए जीतने के लिए नही खेलता
अबकी मिलूंगी तो हारना चाहूँगी तुमसे
क्योंकि प्रेम में जीतना ज्यादा पीड़ा देता है ....
अब वो शाम ख़ाली है बिल्कुल मेरी तरह ...


-


15 AUG 2017 AT 16:38

दिये इश्क़ के मुंडेर पर जलाते नहीं,
और हो जाए इश्क़ तो फ़िर बुझाते नहीं!

-




तुम्हारा वो मूक संदेश
आज भी बाधक हैं
मेरी नींद में।
मुंडेर से,झांकती वो
मुस्कान,
कोई संयोग ही रहा होगा।

-


12 MAR 2022 AT 22:04

कटी हुई पतंगों सी हुई जिंदगी
छत की मुँडेरों पर अटके पड़े हैं
ना उस पार जा सके ,
ना इधर ही संभल सके

-


28 APR 2019 AT 17:32

शाम की दहलीज पर....
कुछ ख्वाब ठहर से जाते है
कुछ गुज़रे लम्हे याद आते है
छत से मेरा ढ़लते सूरज को तकना
मन की कूची से तस्वीर कोई गढ़ना
घर लौटते परिंदे को घंटो तक तकना
छत की मुंडेर पर यूँ ही इंतजार करना
बहुत सुकून था बाबुल के उस आँगन में

-


24 NOV 2019 AT 11:47

Post of the day🎇🎆🎉

-


25 FEB 2022 AT 21:29

कागा मुंडेर पर बोल कभी
लौटेंगे वो आस जगे कभी

-



चांद तुम अब तक नहीं आए
कितनी प्रतीक्षा करवाओगे
तुम कब तक आओगे
बता देते तुम भोर में
कि तुम्हें तैयारी में थोड़ी-सी देरी हो जाएगी..
अभी तक तुमने
चमकीली वाली टाई नहीं बांधी होगी
वही जिसमें खूब सारे तारे जड़े हैं
पल भर दर्पण में खुद को निहारोगे
विचारोगे, तब निकलोगे कहीं
अपने किवाड़ खोल कर ,
बादलों की ओट से ..
तुम चाहे जितनी चुपके से निकलो
तुम्हारी चांदनी बतला ही देती है सब कुछ..
अच्छा !अब मेरी बातों को
चुपके से मत सुनो , जल्दी से आओ
तुम्हारी प्रतीक्षा है.. मेरे" छ्त की मुंडेर" पर ..

-


23 JUN 2021 AT 15:57

घर की मुंडेर पर जो खिल रहा है गुलाब,
कभी रोपा था मैंने, और सींचा था तुमने,
याद रखियेगा।
दहलीज़ पार करते ही जो ताखा है न,
उसपे रख दिया करते थे, दिन भर की थकान और दर्द,
याद रखियेगा।
अंदर खिलखिलाती रहती थी हमारी अल्हड़ मुस्कुराहटें,
खिड़कियाँ गवाह होती थी और ख़बर प्रसारक भी।
याद रखियेगा।
नज़र न लग जाये कहीं हमारी खुशियों में,
याद रखियेगा।

-




एक
ख्वाहिश
मुंडेर पर बैठकर
चाँद को छूने की ....

-