QUOTES ON #परिंदोंसे

#परिंदोंसे quotes

Trending | Latest
7 JUL 2018 AT 13:30

कैसे जीना है
परिंदों से सीखे
उड़ने की न कोई सीमा है
परिंदों से सीखे
पिजरे में मुश्किल जीना है

-


7 JUL 2018 AT 21:27

आसमां को छूकर

वापस जमीं पर आना

-


7 JUL 2018 AT 16:06

निवाले तक चलकर ख़ुद जाना होगा ,
निवाला चलकर तुम्हारे पास नहीं आता है
दूसरों के डाल पर बैठो तो अपने पंखों में जान
भरे रखना , एहसान की डाल अक्सर टूट जाती है।
मीठी जुबान रखना , हर पल इम्तिहान रखना ,
शाम को घर आना , महफ़ूज अपनी जान रखना ,
बेवजह इंसानो के ज्यादा करीब ना जाना ,
करीबियों के कमान से तीर अक्सर निकल जाती है।

-


7 JUL 2018 AT 19:26

लाखों बार गिरने के बाद भी उड़ना कैसे है....
और हर दम अपनो के साथ चलना कैसे है...
ज़िन्दगी के लाख तोड़ने के बाद भी हौसला बुलंद रखना कैसे है....

-


7 JUL 2018 AT 14:42

उड़ते उड़ते काम निपटाना

-


7 JUL 2018 AT 23:18

नीड़ों से बाहर निकलना
अपनी आज़ादी को चूमना
और प्रेम के बोल व
मधुर ध्वनि से
सम्पूर्ण संसार को सराबोर कर देना।

-


7 JUL 2018 AT 17:06

हौसलों का पंख लगाना
बुलन्दी पे बने रहना
और ज़मीं पे आकर सर झुकाना

-



आसमां को छूकर भी
ज़मीं को न भूल जाना
परिंदो से सीखें शाम ढले
वक्त पे घर लौट आना

-


7 JUL 2018 AT 13:40

परिंदाें सें सीखें......
यह गिरते है,
फिर उड़ते है,
पर कभी हार नहीं मानते
उड़ना यह सीख के रहते हैं
फिर एक दिन आसमांतक
लम्बी उड़ान यह भरते हैं।

-


7 JUL 2018 AT 19:17

नहीं सरहद ना कोई कद, ना कोई हद उड़ान की,

मोहब्बत पाक होती है परिंदे बेजुबान की!

-