QUOTES ON #अल्फ़ाज़

#अल्फ़ाज़ quotes

Trending | Latest
12 JAN 2019 AT 21:47

पिताजी पर लिख पाऊँ, ऐसे अल्फ़ाज़ कहाँ से लाऊँ
मेरी जेब तो आज भी, उनके दिये सिक्कों से भरती है

- साकेत गर्ग 'सागा'

-


4 APR 2020 AT 16:24

अल्फाज़ो की दुनिया अनोखी है यारों। इन्हें ना कोई समय पे बोल पाया है,ना कोई समय पे समझ पाया है ।

-



कुछ लोग पसंद करने लगे हैं अल्फ़ाज़ मेरे,
मतलब बर्बाद हम अकेले नहीं है...

-


7 MAY 2020 AT 16:47

किस कदर जल्द वफाओ के ज़माने बदले
पेड़ गिरते ही परिंदो ने ठिकाने बदले...

-


7 JUL 2020 AT 8:05

बस बात इतनी सी है,
की कभी तुमको तो कभी तुम्हारे अल्फाजो को लिख दिया करते है हम।

-



चन्द पन्नों पर
सहेज रखे हैं,
मैंने अपने अल्फ़ाज़....

-


27 JUN 2020 AT 19:36

दूरियाँ और फासलों में थोड़ा फर्क होता हैं,
कि अल्फ़ाज़ समझने,समझाने में ज़रा सा फर्क होता है।
करते हैं सभी वादे इस दुनिया में रिश्ते निभाने के,
कि कहने और निभा जाने में बड़ा फर्क होता है।
यूँ तो टूट जाया करते हैं रिश्ते चंद गलतफहमियों से,
कि जो बेमतलब निभाया गया हो वो अटूट होता हैं।।

-


3 JUN 2020 AT 16:47

कुछ अनकही उलझनों से सुलझे है अल्फ़ाज़ मेरे....

-


11 JAN 2020 AT 23:26

न चाकू, न खंजर,
न तलवार कर सकेंगे,
रकीब के दिल में घाव
मेरे लिखे अल्फाज़ करेंगे...

-


5 AUG 2019 AT 22:14

अल्फ़ाज़ के ज़ख्म
तलवार से कहीं ज्यादा गहरे होते हैं ।

-