QUOTES ON #YQBQBA

#yqbqba quotes

Trending | Latest
22 FEB 2018 AT 13:46

The small input gives the large output...
#love

-


24 NOV 2019 AT 17:00

भावुक हो जाएं गर तो कहते हो,
तुम लड़कियों का तो हथियार है रोना।
हँसे जो खुलकर तो कहते हो,
लड़की हो दांत न दिखाओ थोड़ा तो शर्माओ।
जरा सा दुप्पटा जो सरके तन से तो भौंहे चढ़ाते हो,
जो पहन लें जीन्स-शॉर्ट्स तो संस्कारों पर जाते हो।
जो करें बातें खुलकर लड़कों से तो,
चरित्र पर हमारे अनगिनत प्रश्नचिन्ह सजाते हो।
जो न घुले मिले किसी से तो,
हमें अनपढ़ गवाँर बताते हो।
जरा ये तो बताओ ऐ समाज!
आखिर तुम एक स्त्री से क्या चाहते हो?

-


9 OCT 2018 AT 11:30

दरिया-ए-इश्क़ गहरा बड़ा है जानेमन,
और तुम मोहब्बत में मुस्कुराना चाहते हो ।।

-


4 MAR 2020 AT 15:00

बड़ी मुश्किल से मिलती हैं खुशियां ज़िन्दगी में
एक तो ये बाजारों में बिकती नहीं
दूसरा ज़्यादा दिन टिकती नहीं।

-


6 JUL 2020 AT 6:36

उदास होकर भी वो मुस्कुराता है
बिन कुछ कहे मेरी सारी बातें मान जाता है
बचपन में रहता था साये की तरह साथ मेरे
पता नहीं किन ख्यालों में गुम सा हो जाता है
आज मुझे मेरा वो भाई याद आता है

मेरी छोटी उंगलियों को थामे मेरे साथ चलता था
अपनी गलतियों को कहने से डरता
पर मेरी गलतियों पर मार खाता था
ना जाने क्यूँ चुप चुप सा रहता है
आज मुझे मेरा वो भाई याद आता है

ना जाने कितने तरह के नामों से मुझे बुलाता था
कभी बंदरिया तो कभी
छोटी रोटी कहकर सताता था
अब सबकी सुनकर वो खामोश हो जाता है
मुझे मेरा वो भाई याद आता है

याद है मुझे वो दिन जब बुरे सपने मुझे जगा जाते थे
और तुम फ़िर से थपकी देकर मुझे सुलाते थे
आज वो खुद चैन की नींद नहीं सोता हैं
मुझे मेरा वो भाई याद आता है


-


23 AUG 2020 AT 11:08

A drop of tear is
available Free of cost
but very Much valuable.

-


15 DEC 2018 AT 21:51

Let's travel not to explore
The world
But to see the world
Which is beyond expectations ....🌍❤

-


27 JAN 2020 AT 11:32

प्रेम का
कभी भी
पूर्णतः
अंत नहीं
होता, वो
बस बदल
लेता है
अपने
रूप, उद्देश्य
और प्रापक
को।

-


6 JUL 2019 AT 19:45

ख़फ़ा भी हुए, वफ़ा भी किए, जफ़ा भी कर गए..
जाने कैसे 'वो एक शक्स' ,मोहब्बत की सारी रस्में अदा कर गए..!!

-


5 NOV 2020 AT 22:05

अक्सर भटक जाते है लोग राहों में यूहीं,
मंज़िलो का कहीं अता-पता नहीं होता,
तआरुफ़ गर किसी नाज़नीन से हो जाए तो,
शख्सियत के जनाजे का कोई ठौर-ठिकाना नहीं होता।

-