QUOTES ON #YQBABATHOUGHTS

#yqbabathoughts quotes

Trending | Latest
25 JUL 2019 AT 18:12

तेरे आने से पहले फूलों जैसी मुलायम थी
तेरे जाने के बाद काटो
जैसी सख्त बन गई है,ये जिंदगी

-


17 MAY 2018 AT 8:02

Only if a man cleanses his mind in him , he can join in good deeds and becomes a good man

-


27 MAR 2019 AT 14:26

#👉❤😍LoVe tiMe😍❤👈 #

मुझे भी उससे हुआ था प्यार😍
दिल हो गया था बेकरार 😉
रात हो या दिन ख्वाब बुनती थी हजार😚
उससे मिलने का हमेशा रहता था इन्तजार 😊
क्योकि करते थे एक दूसरे से प्यार बेशुमार😘
होता था आँखो ही आँखो एहसासो का दीदार🤩
वक़्त बीतता गया बढ़ता गया हमारा प्यार😎
हो गई थी हमारी भी मोहब्बत की बुनियाद तैयार🤗
पर एक रोज हमारी मोहब्बत को नजर लग गई बेकार😒
अब daily बचाते थे गिरने से मीनार को खुमार🙃
दिल हो गया बहुत दुखी हमार 😞
और क्या बताऊँ अब छोड़ो भी ना यार😕
क्यों पूछ के करते हो मुझे फिर से बीमार 😉❤👈

-


8 DEC 2021 AT 11:55

ना जाने जिंदगी के कितने अभी इम्तिहान बाकी है....
हर रोज़ गुजरते हैं एक नये बवंडर से....
ना जाने आने अभी कितने और तुफान बाकी है।।
डर लगता है अब किसी ख्वाब को देखने से भी
पता नहीं अभी टूटने कितने अरमान बाकी है।।
कैसे सामना करे इस जमाने का हंस कर अब
रुह तो मर चुकी हो, जिस्म में सिर्फ़ जान बाकी है।।

-


18 SEP 2020 AT 7:21

तुच्छ लोग को अगर छोटी सी छोटी
खुशियां मिल जाए तो वह घमंड में सामने वाले को ही तुच्छ समझता है!

-


18 AUG 2020 AT 20:07

कि तुम्हें इस दिल से खेलना पसंद है , तो जीतने का हुनर हम भी रखते है..........
हम आज हारे हैं तो क्या हुआ मेरी जान , अपनी मोहब्बत को पाने में नाकाम तो तुम भी लगते हो ........

-


3 SEP 2019 AT 18:01

एक नया रिश्ता जुड़ा और मुझे मेरे अपनों ने पराया कर दिया..
या खुदा क्या यही मेरे अपने थे, जिनके लिए मैंने अपने अरमानों और वक्त को जाया कर दिया...!!

-


24 JUL 2019 AT 20:06

ना जाने यह कैसी मोहब्बत है आजकल की,

एक छलावे भरी रात के आगोश में आकर खुद बेहया लिबास उतारने लगी,
चढ़ते सूरज के साथ खो गया उस बिस्तर पर पड़ा -साथ उसका,
इश्क पहचानने की इस समझ को वो समझ ना सकी,
-हाय रे बेवफा मोहब्बत!! दुनिया चिल्लाने लगी...

-


18 AUG 2020 AT 20:23

सोचें कि दिन कैसा बीता
अब कटेगी रातें कैसी
इश़्क में भला ये
हार जीत की बातें कैसी

-


17 MAY 2018 AT 7:37

I'm still standing at the same place.
By getting disported in some glories,
thought I'd walked miles.

-