QUOTES ON #WORDSLINGER

#wordslinger quotes

Trending | Latest
12 OCT 2017 AT 12:18

बस लाल रंग था ,
लगा कि जैसे इश्क था ! ©

-


20 JUL 2018 AT 22:04

तु और मैं दोनों बनारस के होते
गंगा घाट पर सुबह चार बजे मिलते
मैं किसी पुजारी की बेटी होती
तु किसी पान के दुकान का
रेगुलर ग्राहक !
बनारसी पान की मिठास सी
हम दोनो के जज़्बात होते
हाँ तेरी आवारा आदते मुझे सुहाती नहीं
पर तु होता नहीं वैसा जैसा दिखता
कहते है इश्क का अंदाज हीं
जुदा होता है अक्सर !
बस गंगा की अनंत, अविरल सी धारा में,
बहती हमारी गाथा.©

प्रज्ञा

-


16 JAN 2019 AT 21:39

वक़्त जुदाई का, दर्द तो देगा हीं
जरूरत हीं क्या है कि बिछड़ने वालों से मिला जाए .©

-


13 JAN 2019 AT 16:34

मैं गंगा और तुम हिमालय बस इतना हीं साथ है
मैं गुज़र जाती हूं तुम्हारे भीतर से निकल कर ।©

-


22 JUL 2019 AT 0:28

शादी शहनाई और मेरी आखिरी ख़्वाहिश

-


3 JAN 2019 AT 21:32

भगवत गीता के जैसी तुम्हारी विरह हुई
ज्ञान बहुत पाया और मोह खत्म हुआ !©

-


30 DEC 2018 AT 1:01

तेरे अधर की बांसुरी बने रहने में जो सुकून है माधव
किसी गैर के हृदय की रागिनी के अस्तित्व में वो चैन कहां?©

-


10 MAR 2019 AT 23:13

तुम पगले बादल से छा जाते हो मन के आंगन में आकर
मैं बदरी सी बहती हूं फ़िर हम दोनों के आंखों से झर- झर©

-


20 MAY 2019 AT 21:00

कहीं नाम तो कहीं पहचान ढूंढ़ता है
ज़िन्दगी 'जीना' छोड़ कर हर मुकाम ढूंढ़ता है

-


8 APR 2018 AT 10:41

Two souls meet,
One is like a burning flame,
One is like Water,
Both burn and extinguish
Sometimes fire extinguishes
Sometimes water burns
A small gush of air flows between both,
Both mingle,
But are different
And still in love,
Just a small love story,
Incomplete though it is!
Can Fire and Water ever be one?
But still LOVE can happen in such a way.©

-