QUOTES ON #UNSPOKENWORDS

#unspokenwords quotes

Trending | Latest
5 APR 2020 AT 22:04

सितारों का बाम-ए-फ़लक से उतरना जारी है
फिर भी मेरा दिल अंधेरों का हवारी है,
सुना है, वो रहते हैं मसरूफ़ जश्न-ए-शब में
और उस बिन, मेरी हर सुबह में सिर्फ़ तन्हाई है।

-


4 MAR 2019 AT 20:23

I remember the day you walked away,
away from me and all that we had.
I tried to convince you to come back
but you couldn't hear.
You kept pointing at how I went wrong
and betrayed you.
I kept sobbing saying I'm sorry
a hundred words in my mouth
but none came out.
At last you left, saying I didn't care
and asked me if I had something to say.
And my answer remained the same.
The words he couldn't hear
and the ones I couldn't speak.

-


13 AUG 2020 AT 2:16

कर्ब-ए-तन्हाई में आपका दीदार चाहती हूँ मैं
उम्मीद देखिए, सर्दी में बहार चाहती हूँ मैं
अंदाज़-ए-तजाहुल उम्रभर मंजूर है आपका
मोहब्बत देखिए, शबनम नहीं, अंगार चाहती हूँ मैं।

-


29 JAN 2020 AT 21:13

ये घटता महताब, मेरा अधूरा इश्क़
और हज़ारों फ़ासले हमारे बीच

मेरी यादों की कश्ती का साहिल हो तुम
इस सितारों भरी महफ़िल के बीच।

-


31 MAR 2019 AT 16:49

यूं वक़्त ना गुज़ारा करो हमसे दूर
ये खामोशियां हमें चुभने लगी हैं,
कैसे करें जज्बातों को बयान कि
आंखों में नमी और धड़कने ज़रा बढ़ने लगी हैं।

आपके लौटने के इंतजार में
हमारा दिल और फिजाएं ये तरसने लगी हैं,
नाजाने कब होंगे आप हमसे रूबरू
कि सबर की ये सरहदें अब टूटने लगी हैं।

-


27 DEC 2019 AT 21:19

आपकी मोहब्बत की आग में इस कदर झुलस रही हूँ मैं,
लकड़ी की तरह जल और राख की तरह बिखर रही हूँ मैं।

-


21 MAY 2019 AT 20:04

तकदीर में नहीं वो हमारी
फिर भी, उन्हें पाने की दुआ मांगते हैं हम,
इबादत कुबूल होगी या नहीं, ये किसे मालूम?
कुछ भी हो, बादस्तूर उन्हें चाहते हैं हम।

-


18 APR 2019 AT 14:28

🌈'पुनर्जन्म'🌈
18 अप्रैल 2018, ये तारीख़📅 बहुत ख़ास है
मौत💀आई थी मुझे लेजाने और बाकी एक दास्तां है।
5 बजे, ट्यूशन से निकलते ही, गाड़ी🚗से टक्कर हुई:
कोशिश करने पर भी जब ज़मीन से ना उठ सकी,
तो जाना पैर की हड्डी मेरी टूट गई।
नशे में धुत्त, गाड़ी के ड्राइवर ने, दो कदम दूर अस्पताल में मुझे पहुंचाया; जब तक आता कोई मुझे संभालने, वो चुपके से भाग🏃गया।
फिर आए मेरे दोस्त, जो साथ ही ट्यूशन से निकले थे; उस वक़्त दर्द से नहीं, 12वीं कक्षा के विषय में सोचकर मेरे आंसू😢निकले थे।
भारी सांसों से मैंने माता-पिता को फ़ोन📱लगाया था, क्या बीतेगी उनपर मुझे तड़पता देख, ये सोच मेरा दिल भर आया था।
मां, चाचा और बुआ आने के बाद मुझे Orthopaedist🏥 के पास ले जाया गया, खुशनसीब थी मैं जो उनके आने तक मुझे दोस्तों का साथ मिल पाया।
पिताजी को गांव🏞से आने में थोड़ा समय लगा, पर मुझे देखकर ' कुछ नहीं होगा ' के सिवा मुंह से कोई शब्द न निकल सका।
4 घंटों की सर्जरी के दौरान, मैंने डॉक्टर को selfie📸 के लिए भी बोला; ऑपरेशन थिएटर🎭 से बाहर आते ही, सबके चेहरे पर नूर था खिला।
मौत☠ से जंग जीतकर, यही मैंने सीखा; कोई ख्वाहिश या बात कभी मन में न रखो, और आदर करो माता पिता का; क्योंकि जिंदगी का कौनसा लम्हा आखिरी है, ये किसीको नहीं पता😇।

-


28 MAR 2019 AT 15:39

My Affliction (Part-1)

What an offensive catastrophic night
Breeze with low spirits and
Lamenting flashback moonlight,
Stars are twinkling to depict awful fate of mine and
Moon is radiating its tyranny on I.

When I was just of four
Unknown to everyone and
Extremely immature,
Maternal Grandfather conducted me but Sadly, I only come to face his loss.

When I aged one more year
My father faced mortality fear
He was on one side and other was of
Heaven, balancing was done
After a mourning year.

When I turned six
From parents I had to split,
Babyhood disappeared briskly and
Ruined parents' love completely.

-


9 APR 2019 AT 17:23

My Affliction (Part-2)

After departure of an another year
Almighty glorified me with an holy
Well-Wisher,
I was filled with pleasure and
Had his withstand for four years.
Divinity still had a disagreement,
And my first premium friend
Was called up in Heaven 🌌.

There was insignificancy of everything after this but
Absolute Being was still not satisfied.
He again enthroned me with graceful
Cousin Big-Brother,
We were appropriate, consistent and
Compatible
But had severel conflicts and I lost
Both of us together💔.

I am in deep trouble about my
Pursual of happiness;
But this cold, windy and deserty Twilight
Transfers anticipation to me, that
Possibly someday, I'll be able to find
These vanished fragments of mine🕊.

-