Bat pate ki...
🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻-
Waqit ke rafftar.... jamana baddal deti ha..
Jamane ke rafftar.....devana baddal deti ha...
Devane ke rafftar.... pamana baddal deti ha...
Pamane ke rafftar.... zeene ka Aashena baddal deti ha..-
"Be like a Tree - in every complication it stands like a bold, brave, unafraid and daring".💜
-
A Branch of a Tree is equivalent to a Vein or Artery.
The Leaves are supplying Oxygen continuously.
So, a Tree is equivalent to a Heart,main purpose of our Survival.
It's our main Duty to Save Trees.-
वक़्त वेवक्त सुलगते रहें ,
जब थें हरे तो कटवा दिए ।
जब तक दम रही तो बचे रहें ,
फ़िर पुराने होते ही जलवा दिए ।।
--->>Dear Tree<<----
डाली को लहरा या पत्तो को बेसहारा कर दे,
तू हिन्दू है या मुसलमान, कुछ तो इशारा कर दे।-
Plant more ,
For, the ultimate peace of the soul lies
under the sight of the Sun hiding
itself under the breezing autumn leaves of
the trees in the corner of a serene lagoon
Plant more,
For, the ultimate hideouts for those
soaring falcons and roaring lions are wild woods.
Plant more,
For, the lavishing leathers and
bellowing boots sinned over the dead logs of the trees.
Plant more,
For, you ain't a robot and you ain't going to eat technology !
But a life borne out of soil and will feed on a life borne out of soil!-
विरासत में वो तुम्हें, मेरी परवरिश का हिस्सा इस कदर सौंप गए
वसीयत में मेरा नसीब देकर, मेरे दामन में वो तुम्हारे घर का आंगन छोड़ गए
तुम इंसान, अपने होने की हिस्सेदारी, मुझे इस कदर समझाते हो
मेरी पीढ़ी की पीढ़ी तबाह करके, अपनी अगली पीढ़ी के भविष्य बनाते हो
जो सड़क के बीच, मैं आ जाऊं, तो कुल्हाड़ी से कटवा देते हो
जहां करना हो अवैध कब्जा, मेरी छाव तले पत्थर को भी देवता बना देते हो
तेरे होने ना होने से मेरे अस्तित्व में कोई बदलाव ना आएगा
लेकिन मेरे ना होने से, तेरा अस्तित्व ज्यादा दिन नहीं टिक पाएगा
मैं पेड़, इंसान के जीवन को अपनी आत्मकथा में ऐसे समेटता हूं
जन्म को नीम की टहनी में पिरोकर, मृत्यु को लकड़ी की सेज में लपेटता हूं-