QUOTES ON #RUHANIYAT

#ruhaniyat quotes

Trending | Latest
20 AUG 2020 AT 11:12

मेरी रूह उनकी रूह से गुजरे,
और उनके स्याही की महक मैं बन जाऊ।
उनके दिल से सिधा कागज मे उतरू,
उनके लफ्ज़ो से तराशी जाऊ।
वो कलम उठा मेरा प्यार लिखे,
और मैं मिशाल बन जाऊ।
हर मेहफिल मे वो पढ़े मुझे,
और उनकी हर शायरी मे मैं समा जाऊ।
तमन्ना कुछ यू है मेरी,
की एक शायर की मोहब्बत बन जाऊ।

-


21 JUN 2020 AT 9:07

kaise bhulu Tujhko 🌷
Teri Ruhh basi h Mujhme...🌷

-


4 AUG 2020 AT 11:58

दिल की जो बात है वो दिमाग मे कहा,
रूह की जो बात है वो जिस्म मे कहा।

सादगी मे जो बात है वो दिखावे मे कहा,
निहारने मे जो बात है वो घुरने मे कहा।

तुम मे जो बात है वो हम मे कहा,
हम मे जो बात है वो तुम मे कहा।

-


7 OCT 2020 AT 20:23

कितना भी इत्र
छिड़क लो
कपड़ो पर,
रूह तो
कर्मो से ही
महकेगी।

-


11 JUL 2021 AT 15:09

जो बीते तेरे साथ...........वो *लम्हे* थे


तेरे बाद तो सिर्फ *वक़्त* गुज़ारा है हमने

-


12 OCT 2020 AT 20:39

जहर कुछ इस तरह मयस्सर है
हवाओ में ,
अभी तक बस रूह कैद थे।
अब शरीर भी कैद हो गए।

-


4 FEB 2021 AT 12:18

निगाह तेरी मयखाना, लब पैमाना बन गया,
मुहब्ब़त के मरीजों का, दवाखाना बन गया,

तुमने छु दिया मुरझाई ये तबीयत खिल गई,
आगोश मेरा, खुशियों का ठिकाना बन गया,

चली जो तीर-ए-हुश्न, घायल सब्र मेरा हुआ,
ये दिल जैसे, क़ातिल का निशाना बन गया,

तुझसे दिल क्या लगाया, चर्चा सरेआम हुई,
बदनाम हुए बेक़दर कि अफ़साना बन गया,

कम नही हैं, मुहब्ब़त को गुनाह कहने वाले,
आँखे चार क्या हुई दुश्मन ज़माना बन गया..

-


31 MAY 2020 AT 19:52

बिखर बैठे...
हम कश्मकश में...
दो बूंद खुशियों की खातिर....

गर बिखरते
दीदार-ए-रूहानियत
में हम
तो अफसोस ना होता....।।

-



मोहब्बत कि तलब में तूफानी होनी चाहिए
जब मिलो तो थोड़ी मनमानी होनी चाहिए

बेशक बातें थोड़ी हो पर नादानीयाँ झलके
लेकिन आंखों में थोड़ी सैतानी होनी चाहिए

आहिस्ता आहिस्ता दूरियां कम सी हो फिर
जमकर के होठों को परेशानी होनी चाहिये

चाहे कई मुद्दत गुजर जाए मुलाकातों को
लेकिन आदत एकदम रूहानी होनी चाहिए

ज्यादा सरीफाई मैं कुछ नहीं रखा जनाब
मोहब्बत थोड़ी सी जिस्मानी होनी चाहिए

जाते वक़्त बदन पर कोई गहरा सा जख़्म
या मोहब्बत की कोई निशानी होनी चाहिए

कपिल बाल थोड़े बिखरे हो और मेहनत से
भरपूर हम दोनो की पेशानी होनी चाहिए

-


21 FEB 2021 AT 10:56

Bikhar baithe hm kashmakash mein
Do boond khushiyon ke khatir...
Agar bikharte Deedar-e- ruhaniyat mein hum
To afsos Na hota...

-