QUOTES ON #RAMAZANMUBARAK

#ramazanmubarak quotes

Trending | Latest
25 MAY 2019 AT 7:09

Sabr-e-Intehan Dekhna ho to
Rozedaro ka dekho
Jo Roze me bhi Wazu ka pani
muh me lekar
Halak k par nahi hone deta..

-


25 APR 2020 AT 10:29

रमजान_2020

इस वर्ष अलग यह रमजान हैं।
यहां सड़के सब सुनसान हैं,और दुकानें भी वीरान है।
देश की सुरक्षा हेतु, यह रमजान कुर्बान है।
मस्जिदों में नहीं, घरों से खुदा की इबादत करना है।
कोरोना से हमें मिलकर लड़ना है,देश के लिए हमें कुछ करना है।
क्योंकि बीमारी घातक, यह कोरोना है।
इस वर्ष घरों में खुशियां मना लेंगे, सेवइयां हम अगले वर्ष खा लेंगे।
खुदा की रहमत रही, तो रमजान अगले वर्ष मना लेंगे।
रमजान मुबारक

-


24 APR 2020 AT 22:20

।ए जिंदगी
तुझसे इतनी शिद्दत से मुहब्बत नहीं ,
तू रास्ता है मंजिल नहीं ।।
।मैंने सुना है बूढ़े दरख्तों से,
एक जहां है तेरे जहां से परे ,
जहाँ तेरे पेरहन का रिवाज नहीं ।।
।वहां आसमाँ हर रंग में होता है ,
एक सा इंसा और एक ही रब होता है ।।
।वहां घरों में दर्रो-दीवार नहीं होती ,
इंसान को बांटने की दरकार नहीं होती ।।
।हर मुंह को निवाला होता है,
वो ही रहबर और रखवाला होता है ।
।उम्मीद के परों से उड़ान होती है,
माँ के आंचल सी सुबह शाम होती है ।।
उन्हीं शामों का मुंतजिर है 'शेखर'
।।ए जिंदगी ।।

-


15 APR 2021 AT 16:43

तुम्हारे भूख, प्यास और सब्र का इम्तेहान आया है।
मुबारक हो मोमिनों रहमत बनकर रमजान आया है।

-


26 APR 2020 AT 23:21

इस वर्ष अलग यह रमजान हैं।
यहां सड़के सब सुनसान हैं, और दुकानें भी वीरान है।
देश की सुरक्षा हेतु, यह रमजान कुर्बान है।
मस्जिदों में नहीं,घरों से खुदा की इबादत करना है।
कोरोना से हमें मिलकर लेना है,
देश के लिए हमें कुछ करना है।
क्योंकि बीमारी घातक, यह कोरोना है।
इस वर्ष घर में खुशियां मना लेंगे,
सेवइयां हम अगले वर्ष खा लेंगे।
खुदा की रहमत रही,तो रमजान अगले वर्ष मना लेंगे।

-


13 MAY 2020 AT 21:37

वो रोजा नहीं रखता है,
पर मुझे सह़री में जगाता है ।

वो कृष्णा का भक्त है,
और मेरे लिए दरगाह भी जाता है ।

कितना खूबसूरत ये रिश्ता है ,
मैं गीता पढ़ती हूं ,वो कुरान सुनाता है ।

जब हो दोनों की इबादत का वक्त,
मैं दिए जलाऊं तो , वो मुसल्ला लगाता हैं ।

ये मोहब्बत सबके दिलों में हो 'सहर'
जो इंसान को इंसान होने का एहसास कराता है ।
: - DEEPMU - :

-


10 MAY 2019 AT 16:13

Paid Content

-


24 APR 2020 AT 21:29

And in everything..
Both living and non-living..
Pray with earnest heart and pure devotion..
Surely u will feel it's positive power..

It's our misconception..
To search for God
only in religious sites..

And it's our foolishness..
To think ourselves
superior than God..

-


24 APR 2020 AT 2:42

God resides everywhere

-


12 APR 2021 AT 14:38

-