QUOTES ON #POERTY

#poerty quotes

Trending | Latest
11 JUN 2020 AT 23:34

हालातो की गिरफ्त मे
इंसान कैद हो जाता है...
ना चाहते हुए भी अपना सब कुछ गवाता है..

डर लगता है अपनी परछाई से भी
जब बार - बार कोई तुम्हे एक ही जगह चोट पहुचाता है...

-


4 MAY 2020 AT 9:09

वह डर वाले सारे काम पूरे कर देता था
वह पूरा का पूरा बिखर गया था
अब वह बहुत डर गया था
अब तो वह लोग क्या सोचेंगे वह सोचने लग गया था
लेकिन वह इस दर्द से कभी भागा नहीं था
उसने इन सारे दर्द को खुद सहन किया था
अब वह घीरे धीरे निखरें जा रहा था
अब लोग क्या सोचेंगे यह सोचना छोड़ दिया था
जिस जिस काम में डर लगता था
वह वहीं काम करता जा रहा था
डर ने उसको बहुत डराया था
लेकिन वह हर डर वाले काम महेनत करके हर बार काम किए जा रहा था !
-Sukheja Harsh

-


21 NOV 2021 AT 14:25

मैं तंहाइयों में ख़ुश हूँ,
मग़र मुस्कुराता थोड़ा कम हूँ..

तेरे खुशियों में शामिल तो हूँ,
पर तेरे हिस्से में थोड़ा कम हूँ..

तेरे सफ़र में तो हूँ,
पर तेरे हमसफ़र से थोड़ा कम हूँ..

जिंदगी के साथ हूँ, जिंदगी के बाद भी हूँ..
लेकिन जिंदा थोड़ा कम हूँ..

-


9 MAY 2020 AT 9:26

हां खुदा मेरा बस यही इक आखिरी काम कर देना,
उसे ताउम्र प्यासा रखना और मुझे जाम कर देना ।

-


16 APR 2021 AT 3:40

मैं नुक्कड़ के बेसबब बवाल सा
वो शायर के पाक ख्याल सी है

मैं जंग लगे खंजर की तरह
वो ज़ख्म पर रुमाल सी है

मैं सीधा सरल हिंदी की तरह
वो गणित के किसी सवाल सी है

मैं ढलते हुए सूरज की तरह
वो चाय के सुर्ख उबाल सी है

मैं गम मे भी मुक्कमल हूँ
वो सुकून मे भी मलाल सी है

-


26 APR 2020 AT 19:29

"अकड़" और "अभिमान" एक "मानसिक" "बीमारी" है ।

जिसका "इलाज" "कुदरत" ओर "समय" जरूर करता है ।

-


18 APR 2020 AT 17:29

तुझमें-मुझमें भेद है कैसा?? सब एक ईश्वर की संतान हैं,
ना तेरा ज्यादा,ना मेरा कम, वो ईश्वर सबका समान है
जब ईश्वर भेद ना करता है, किस बात का फिर अभिमान है?
जाति-धर्म से कभी नही, बनती कोई पहचान है।

अगला वो ही आयेगा, जो पिछले को मार गिरायेगा
मिथ्या हैं कनक-मुकुट सभी, निर्बल, दुर्बल यदि है व्यक्ति
लूटे पिटे हैं राजपाट भी, यदि भुजदंडों में ना है शक्ति
राम नरेश रावण भी, बूझो तो कौन महान है!
जाति-धर्म से कभी नही बनती कोई पहचान है।

कर लो कितना पूजन-अर्चन, कर लो कितना ही धन अर्जन
जो बोयेगा सो पायेगा, कर्म ही साथ निभायेगा
सब धरा रह जायेगा, साथ कर्म ही जायेगा
भले ही कोई धर्म हो श्रेष्ठ, हर धर्म से कर्म प्रधान है,
जाति-धर्म से कभी नही बनती कोई पहचान है।

-


12 JUN 2022 AT 9:17

Na Woh Shama Se Parwane Ko Bacha Paye
Na He Saranay Say Bulbul Ko Rokh Sakhay

-


27 APR 2020 AT 10:49

Blue skies seem bluer

-


21 MAR 2020 AT 22:26

Kuchh der Meri pass Raho
Seene Se Laga Ke .......
Dhadkan ko sunte Raho
Bahon mein thodi der Rehene do
Tuta Hua Sapna sajane do

-