QUOTES ON #LEKH

#lekh quotes

Trending | Latest
17 APR 2022 AT 15:15

जिंदगी जीने निकले थे और रास्ते हजार निकले,
ख़ुदा का शुक्र है की अपने हुनर पे सवार निकले।

हम अकेले नहीं थे इसलिए जरा संभल कर निकले,
क्या जाने किस हमदम के लिबास से तलवार निकले।

इक कामयाबी के पीछे थे और उसपर फ़रार निकले,
नई उरूज के लिए ज़वाल से भी खुद को उभार निकले।

क़लम से या ख़्याल से कह लो मगर बातों में तो,
मिसरे सारे मेरे ही सबसे जुदा और ज़ोर-दार निकले।

मुश्किल लगे तो बता देना ओ काफ़िर इस यार को,
तुम्हारे ना-गहाँ होने से ही मेरे लेख बावक़ार निकले।

-


11 MAY 2021 AT 10:44

काश! ये गलतफहमी ही हो सच नहीं

-


13 AUG 2018 AT 23:53

मेरा प्रेम कभी न लिखी गयी शब्दहीन कहानी है
प्रेम बदलाव नही बहाव है,अविरल नदी जैसा
बस अनुभूति में ही तुम मुझे जी पाओगे
रात्रि के प्रथम प्रहर को ओढ़ कर स्वप्नों
की बिछावन पर तुम सो जाना और
मैं तुम्हे आच्छादित कर दूंगी अपनी सम्पूर्ण
वंचना से ताकि तुम्हारी भावनाएं जो कभी पल्लवित न हो सकी उन्हें नया आयाम मिले और जीवन के शाख में कोपलें फूट पड़ें
तुम कुछ इस तरह मेरा वरण कर लेना
जैसे इस अवचेतन के क्षण में मुझसे तुम
सम्पूर्ण हो जाओगे

-


19 AUG 2018 AT 22:31

"Has ke je keh chad mainu
Bewafa mai ban ji lu,
Hattha naal pila de gar tu
Zehar da Jam v pilu."

-


6 SEP 2020 AT 11:25

मैं सोचती हूँ, इस संसार में कई ऐसे शब्द होंगे
जिन्होंने अपने अर्थ को पूरा नहीं किया होगा या कम किया होगा, पर उन सब में सबसे कम अधिकार इस शब्द को मिलने चाहिए।

(पूरा लेख अनुशीर्षक में)

-


8 DEC 2020 AT 11:25

ज़िंदगी हमेशा दो कमरों के बीच के उस गलियारे में टहलती रहती है जहाँ से दोंनो कमरों की खिड़कियाँ खुलती हैं.....

(पूरी रचना अनुशीर्षक में)

-


9 NOV 2021 AT 13:55

कुछ लोग बोहोत सुन्दर लिखते हैं
इतना की तारीफों के लिए शब्द ही नहीं मिलते...

-


13 MAY 2020 AT 8:58

शिक्षक..🖋

(समस्त शिक्षकों को समर्पित एक लेख.. 🙏)

एक बार अवश्य पढें, अच्छा लगेगा!

-



(अनुशीर्षक में पढ़ें)

-


29 SEP 2020 AT 15:10

-