QUOTES ON #HQBHAIJAN

#hqbhaijan quotes

Trending | Latest
10 NOV 2019 AT 22:17

सुबह आंखे खोलने से पहले,
जिसका चेहरा देखने को मन करे,
वो प्यार है...
ख़ुद को हजारों तकलीफें होने के बावजूद,
दिल जिसके लिए खुशियां मांगे,
वो प्यार है...
जिसकी गलतियों पर पहले गुस्सा,
करके फिर अकेले में रोना आए,
वो प्यार है...
जिसे लाख भुला कर भी भुला ना सको,
वो प्यार है...
ये सब पढ़ते वक़्त आपने जिसे याद किया,
वो प्यार है...

-


2 DEC 2019 AT 21:54

जिम्मेदारियां अब "मोहब्बत" पर भारी सी है...!
फ़िर भी "सपनों" की जंग ज़ारी सी है...!!

-


1 JAN 2020 AT 10:14

जाने ये कैसा
इश्क़ कर रहे हैं हम...
जिसके हो नहीं सकते
उसी के हो रहें हैं हम...!
Happy New Year 🌹🌹
साल चाहे
कितने भी बदले पर...
तुम कभी मत बदलना,
तुम मेरे हो...मेरे ही रहना...!!

-


22 DEC 2017 AT 16:52

देखो सुनो, हर वो पेड़ टूट जाता है,
हाथ जिसकी जड़ों का, जमीन से छूट जाता है,
पांव संभाल लेना उड़ने से पहले,
रस्ता नाप लेंना, मुड़ने से पहले,

-


20 DEC 2019 AT 12:17

कभी-कभी नहीं
अक्सर ही मेरे दिल में खयाल आता है...
कि शहर के हर चौराहे पर,
हर एक नुक्कड़ पर....
चाय की एक गुमटी
औरतों के लिए भी होनी चाहिए
जहाँ खड़ी हो कर
कभी अकेले तो कभी अपने दोस्तों के संग
बीच बाज़ार, भरे चौराहे, ठहाके लगा सकें साझा कर पाएं
अपने घुमक्कड़ी के किस्से, नौकरी की परेशानियां
नज़रंदाज़ कर दी गयी फब्तियां
देश की इकॉनमी पर अपने विचार
वायरल हुए जोक और मीम्स और वो सब कुछ
जो उनके मन की चारदीवारी में
खरबों युगों से ज़ब्त है,
एक धौल में सारी मायूसी लापता हो जाये
चाय की चुस्कियों के मिठास में गुम हो जाये...
बेटी के इंजीनियरिंग एंट्रेंस की चिंता,
नौकरीपेशा बेटे के लिए,
अपनी जैसी हूबहू बहु लाने का सपना बंद हो जाये...
इतनी देर कैसे हो गयी,
इतनी देर कहाँ रह गयी...
घर का कुछ ध्यान है या नहीं
जैसे अनगिनत सवालों का गूंजना
और सबसे बड़ा सवाल
कि ''आज खाने में क्या पकेगा?''
की पकाहट से कुछ पल के लिए सही मिल जाये मुक्ति...
औरतें अपने सारे फ़िक्र, सारी परेशानियां
पास पड़े कूड़े के डब्बे में फेंक दें
और मुस्कुराते हुए कहें...
चल यार! कल मिलते हैं,इसी समय
अपने इसी चाय के नुक्कड़ पर !
काश......🙂

-


17 DEC 2019 AT 18:41

मुझे अपनी हद में रहना पसंद है...!
लोग इसे गुरूर समझते हैं तो इसमें मेरा क्या कसूर...!!

-


18 FEB 2020 AT 12:42

आसान नहीं है,
किरदार औरत का निभा पाना...!
एक सफ़ेद चादर है,
दाग़ पानी से भी लग जाता है...!!

-


29 NOV 2019 AT 9:53

छोटी सी है जिंदगी,
हर बात में खुश रहो...!
जो चेहरा पास ना हो,
उसकी आवाज में खुश रहो...!
कोई रूठा हो आपसे,
उसके इस अंदाज़ में खुश रहो...!
जो लौट के नहीं आने वाले,
उनकी याद में खुश रहो...!
कल किसने देखा है,
अपने आज में खुश रहो...!!

-


18 DEC 2019 AT 21:55

दहलीज पार करके एक औरत,
जब अपनी मर्यादा को लांघकर,
एक पुरुष के प्रेम में पड़ती है!
तो वो चरित्रहीन कहलाती है।
ता उम्र एक जायज से रिश्ते में,
जब उसे प्रेम नही मिलता।
तब थाम लेती है वो,
उस अनजान पुरुष का हाथ!
वो अनायास ही दौड़ पड़ती है
उस अनछुए पहलू के पास
और!सिमट जाती है उसमें।
जो उसे मुस्कुराना सिखाता है,
उसे जीना सिखाता है और!
खुद से मोहब्बत करना सिखाता है।
अपनी हर जिम्मेदारी को निभाते हुए
पर फिर भी औरत,औरत ही रहती है
समझता कोई नही अधिकार सबका
अगर वो खुद से प्रेम करती है।
तो वो चरित्रहीन कैसे हुई?
अगर हक है पुरुष को
मोहब्बत करने का तो
औरत को क्यों नहीं?
अगर खुश रहना ?
चरित्रहीनता की निशानी है
तो होने दो उसे चरित्रहीन!
हक है उसे जीने का
क्योंकि उसके पास भी है...एक दिल,

-


31 DEC 2019 AT 20:51

अपना सा कोई...💞✍️
अचानक ज़िन्दगी में कभी,
एक अन्जान सा शख्स आता है...
जो दोस्त भी नहीं, हमसफ़र भी नही,
फिर भी दिल को बहुत बहुत भाता है....
ढेरों बाते होती हैं उस से,
हज़ारों दुख सुख भी बंटते हैं,
जो बातें किसी से नहीं करते थे,
वो भी हम उस से करते हैं ...
है तो वो अनजाना सा, पर दिल को बहुत वो,
जाना पहचाना सा लगता है ...
कोई रिश्ता नहीं है उससे,
फिर भी उसकी हर बात
मानने का दिल करता है....
कोई हक नहीं है उस पर हमारा
फिर भी उस पर हक जताना
हमको अच्छा लगता है ....
जब कुछ भी सुनने का मन ना हो तब भी,
उसको सुनना अच्छा लगता है ,
अजीब बात है, कोई रिश्ता नहीं है उससे,
फिर भी वो,अपनो से भी ज्यादा अपना लगता है ....
बस यूँ है... कोई नहीं हमारी चाहत,
कि हम रिश्ता कोई बनाये उससे,
ना कोई है हमारी ख्वाहिश,
कि वो किसी बन्धन में बँध जाये हमसे,
फिर भी साथ एक दुजे का
मन को बहुत भाता है ....अजीब सा रिश्ता है,
जिसे कोई नाम देने का दिल नहीं करता है,
पर वो मेरी ज़िन्दगी में एक अहम जगह रखता है......
ये कैसा दिल है मेरा, जो साथ उसका चाहता है....💞✍

-