QUOTES ON #GULZAR

#gulzar quotes

Trending | Latest

तेरी मोहब्बत का बस मैं हक़दार हो जाऊं
तू बन जा शायरी मेरी मैं तेरा गुलज़ार हो जाऊं..|

-


5 MAR 2021 AT 11:13

दशत ओ सहरा में बिखरता गया जो
हर दिन वो हम तेरा ख्वाब देखते रहे.

ढलती शाम में जहाँ बिछड़े थे हम
हर दिन वो ढलती शाम देखते रहे.

बज़्म'में मुनासिब समझा मुकर जाना.
रोज जुबां का झूठा एतबार देखते रहे.

बहुत आबा झाही थी ज़नाज़े पे उसके.
ज़िन्दा जो शख्स सबकी राह देखते रहे.

मेरे बश में नहीं था डूब के जाना माझी
किनारे पे बैठ पानी का बहाव देखते रहे.

अब्र सब्र खबर एक दीये की तीली बालिद
हाथों पे रख अंगार जलती कब्र देखते रहे.



-


20 MAY 2019 AT 14:06

अब वो कलम भी बंध चुका है एक दायरो में...,
तनिक "हाँ" तनिक "ना" के दायरों में...,
कोई पुनविराम लगाता है तो कोई प्रसनवाचक चिंह?..,
अपनी खुली आजादियां तो वो जैसे भूल ही गया,
वो इंक में डुबोकर गहरे जज़्बात को लिखना,
खुद के दर्द पर मरहम पट्टी करना..,
दुनिया को एक राह दिखाना,
अब दुनिया तम्हारे सुजाए रास्तो पर सवाल कर देगी,
लेखिकि जो समाज का एक "आईना" हैं..उसे धुन्दला घोसित कर देगी,
डर हैं उसे अब खुल कर अपने विचार लिखने में,
अब कुछ लिखेगी भी तो फोन की एक लेखिकि सूत्र पर,
अब कहाँ इन हाथो को फुर्सत हैं कागज और कलम से लिखने की,
अब एक "नौजवान" कहता है अपनी "माँ"(लेखिकि) से की तुम क्या हो?, बस लोग पढ़ कर भूल जाते है,
कोई अमल नही करता,
कोई खुद में नही अपनाता,
अब कोई चादर से पॉव नही ढकता,
अब तुम्हारा वजूद खत्म सा हो गया हैं,
अब नही "कबीर", अब नही "हरिवंश राय बच्चन",
अब नही "प्रेमचंद", अब नही "गुलज़ार साहब..,
ढ़ह गया "कविता" का दुनिया,
मलाल इसी बात का तो रहा है... 😐की कविता लिखते लेखक होते हुए भी ढ़ह गया कविता का दुनिया!!

-


29 APR 2021 AT 10:57

अमीर अपनी कामयाबी के किस्से
और काली कमायी को गिन रहे थे.

साथ में बैठा फकीर अपने हिस्से की
रोटी किसी भूखे को देके चला गया.

खुदा के घर का मजहबी नहीं था वो
तभी आँखों में खुशी देके चला गया.

गिर चुके है खुदा की नज़रों से वो लोग
वो परिंदा पिंजरे में जां देके चला गया.

-


21 FEB 2020 AT 22:27

Apni muskaan ko kisi ajnaabee ke liye khona mat,
Uss bewafaa ke liye tum kabhi rona mat....
Apni maa ki khushi ke khatir hi jee lena yaaro,
Magar khuda ke vaste uss dhokebazz ke liye tum kabhi marna mat....

-


18 AUG 2017 AT 11:24

मेरी सुबह की टहल में,
एक अलग सा सुकून है ।
बादलों की आस्तीन से
जब धूप झाँकती है
खेलती है सतोलिया
कुछ टूटे बिखरे टुकड़ो संग ।
मैं चल के पहुँचता हूँ
दरख्तों के आसेब में
जहाँ मेरी परछाई
मुझ से ज़्यादा खुशनुमा है ।।

(क्रमश:)

-


26 MAR 2019 AT 0:56

बड़ा सा चाँद झाँक रहा था
रसोई वाली खिड़की से

उसे तोड़ दूध में डाल कर मैं पी गया।
इतनी रात गए खाना कौन ही बनाता है?

माँ ने सिखाया था —
जब भी खाना बनाने की हिम्मत ना हो
तब दूध रोटी खा लेना।

-


19 OCT 2021 AT 22:08

यू तो बंद कर दिए हैं हमने सभी दरवाजे इश्क़ के पर तेरी एक याद है जो दरारों से भी आ जाया करती है..

-


18 AUG 2019 AT 16:09

When Bob Dylan won the the Nobel Prize in literature, for ‘having created new poetic expressions within the great English song tradition’, I was wondering how the same could be applied to you for creating breathtaking new expressions within the great Hindi-Urdu song tradition. Besides, being a truly original short-story writer. I hope the world recognises your genius:

Kabhi zindagi se maanga pinjre me chand la do. Kabhi lalten de kar kaha aasman pe taango.

-


15 APR 2020 AT 19:07

ठान लिया था कि अब💓
💓 इश्क पर ओर नहीं लिखेगे।

फिर इस दिल पर आपकी दस्तक हुई,💓
💓 और अल्फ़ाज़ बगावत कर बैठे।

-