QUOTES ON #COLLAB_MOHABBAT

#collab_mohabbat quotes

Trending | Latest
24 FEB 2018 AT 22:42

न सिर्फ जिस्म है जलता, रूह भी साथ जलती है

-


24 FEB 2018 AT 23:08

ये एक शोर है धीमी-सी जो ख़ल्वत में पलती है!

-


25 FEB 2018 AT 0:32

Mohabbat sirf paakiza rooh se hi kare..
Jo sirf khusbu bankar nahi kadam par kadam milakar chale...

-


24 FEB 2018 AT 23:16

मोहब्बत एक आरजू है ,कभी खत्म ही नही होती है

-


24 FEB 2018 AT 22:36

मुहब्बत एक ख़ुशबू है हमेशा साथ चलती है
मुहब्बत आरज़ू भी है सभी के दिल में पलती है

जला करती कभी तो वस्ल की राहों में तन्हा वो
कभी तो मोम सी बन कर वो रोज़ोशब पिघलती है

अदायें जान लेतीं हैं अजी सबकी मुहब्बत में
सताना लाज़मी इनका कमी इनकी भी ख़लती है

मुहब्बत रूह को छू कर जहाँ से भी ग़ुज़रती है
मेरी आँखों की कोरों से सदा खुशियाँ निकलती है

बहुत अहसान है तेरा तेरे ही दम से "ख़ुशबू"है
तेरे सजदे में ही अब तो मेरी हर शाम ढ़लती है

-



ये साँसों के परे जाती है जाविदाँ बनाती है

जाविदाँ- अमर, immortal

-


25 FEB 2018 AT 7:41

कि उतर के जिस्म में , बन के साँस चलती है ...

-


25 FEB 2018 AT 4:44

गुल-ए-दिल से निकलती है , फज़ा में घुलती रहती है।
मुहब्बत एक खुशबू है, हमेशा साथ चलती है।

लवों का ये तबस्सुम है, मक़सद-ए-जिस्त-ए-आदम है।
यही सजदों में बसती है , यही जंगें कराती है ।

मुहब्बत चांद सी रौशन, मुहब्बत रात सी बेरंग।
मुहब्बत साज़-व-सरगम है , दिल-ए-आशिक में बजती है।

है वर्ग-ए-चश्म पर खिलते सुनहरी ओस के मोती।
कभी मदहोश करती है जो मय में ये बदलती है ।

शब-ए-हिज़रां की बेताबी , सुकूत-ए-सहर-ए-सहरा भी।
लकीर-ए-नूर के मानिंद, रक़्स कोहसारों पे करती है।

-


25 FEB 2018 AT 17:08

मोहब्बत एक खुशबू है हमेशा साथ रहती है
ज़मीं से आसमां तक हमेशा साथ रहती है

मिटा दो फासले दिल के, हटा दो कुदुरतें दिल की
अदावतों में खुशी कब किसी के पास रहती है

मायूसी कुफ्र है यारों कुफ्र अच्छा नहीं होता
इन राहों में हमेशा अंधेरी रात रहती है

वफ़ा की बात करना बड़ा आसान होता है
हक़ीक़त में वफ़ा तो खुदाया राज़ रहती है

कभी तो झांक कर देखो तुम भी जान जाओगे
दिल में हमारे सिर्फ तुम्हारी ही याद रहती है

खा़म़ख्वाह लौट आओ तुम है ये इल्तिज़ा मेरी
तुम बिन ज़िन्दगी भी अक्सर सबा उदास रहती है

-


24 FEB 2018 AT 21:57

"मुहब्बत राग है मन का, मुहब्बत नीर है तन का
वहर में बह नही सकता,यू घटा में ढह नही सकता"

-