QUOTES ON #BUDHAPA

#budhapa quotes

Trending | Latest

झुमके झालों का शौक,
मर रहा है !

श्रृंगार भी मुझे अब कुछ,
खास नहीं जम रहा है !

कोई बताएगा मुझे,

कि मेरा लड़कपन ही ख़त्म,
हो रहा है !

या अब रुख़ बुढापे की तरफ
हो रहा है !!

-


22 AUG 2019 AT 23:35

'बुढ़ापा'

बंदे तो हम भी काम के थे पर,
अब जरूरतों का पहाड़ "उन्हें" बोझ लगने लगा है !

-


17 JAN 2022 AT 13:51

बुढापे मे हर माँ बाप को अपनी औलाद कि मोहब्बत और साथ की सबसे ज़्यादा जरूरत होती है
और बदनसीब औलाद...इसे माँ बाप कि खुदगर्ज़ी समझ लेती है

-


13 JAN 2018 AT 21:35

बचपन से बुढ़ापे का बस इतना सा सफ़र रहा है
तब हवा खाके ज़िंदा था अब दवा खाके ज़िंदा हूँ।।

-


9 OCT 2021 AT 10:22

(*वृद्धा आश्रम*)

माँ बाप जिन्होंने तुम्हें पाला है।
बचपन में बड़े प्यार दुलार से संभाला है।

Read The Caption Please

-


21 JUN 2020 AT 13:56

अफ़सोस हमारे इस
अनूठे बंधन का अंत होगा,
वृद्धावस्था में चारपाई पर लेटे लेटे
मेरी कवितायें फूल बनकर
तुम्हारे गालों पर गिरेंगी,
तुम्हारी आँखों के आंगन में
झूलते रहेंगे मेरे मन्नती धागे//
तुम्हारे पास सारे प्रश्नों के उत्तर होंगे
मगर सुनने के लिए मैं नहीं
तुमको पल पल लगेगा मैं पास हूँ
लेकिन फिर धुंध बढ़ जाएगी
और सब ओझल हो जाएगा
पहले की तरह.. एकदम खामोश..— % &

-


27 MAR 2020 AT 23:16

बचपन मे प्यार
जवानी मे मोहब्बत
बुढापे मे इश्क
कमाल की जिंदगी होती है ना इस 'दिल' की ?

-


22 SEP 2019 AT 2:09

Hum Apni Zindgi Kabi Jee Nahi Pate,
Bachpan Pdhai Main Gujar Jati Hain.
Aur Jawani Chali Jati Hain Nokri Main,
Dekhte Hi Dekhte Budhapa Aa Jata Hain Or,
Hum Baithe Rah Jate Hain Kisi Jhopri Main.

-


29 APR 2020 AT 17:33

किसी का बचपन,, किसी की जवानी तो किसी का बुढ़ापा ले गया साहब,,,
वो रद्दी वाला आज घर से कई कहानियां ले गया....!!!!!!!

-


19 FEB 2023 AT 17:16

दर्द है फिर भी आँखों से मुस्कुरा लेते है
चेहरे की झुर्रियों को हंस कर छिपा लेते है

कड़ी धूप में सारा दिन मेहनत कर के
अपना पुराना छोटा सा घर चला लेते है

पसीने भी बह कर सुखने लगते है जब
तो पानी पी कर अपनी भूख मिटा लेते है

बच्चों की जरूरतें पूरी किया हर हाल में
अब अपने घर का चूल्हा ख़ुद जला लेते है

अपनी अलग दुनिया बना ली है बच्चों ने
अपना पैर अब अपने हाथों से दबा लेते है

बच्चों की याद आती है लेकिन क्या करें
यादों के सहारे अपनी ज़िन्दगी बिता लेते है

-