QUOTES ON #BEWAREOFLOVE

#bewareoflove quotes

Trending | Latest
29 AUG 2020 AT 14:41

मिला तो तुझे
अभी भी नहीं कुछ,
बेकार में ही
शाजिसें रच रही थी तू,
एक बार कह के देखा होता ,
शायद तेरा,
ज़मीर ज़िंदा होता...

-


19 MAR 2020 AT 13:29

मेरे अंधेरों में भी उन उजालों का हाथ है
इस समंदर को भी ना जाने कितनी प्यास है।।
हमने खेल के हर मोहरे को जमीं पे झुका रखा था
पीठ पे खंजर उन्होंने मारा जिन्हें दिल से लगा रखा था।।

-


23 FEB 2020 AT 13:13

Your love is more effective
Than doctor's priscription.

-


1 AUG 2020 AT 22:22

मत पड़ो इन चाहतो के खेल में,
महज एक धोखा है ।
खुद सम्भल गये तो ठीक,,
वरना बरबाद होने से किसने रोका है ।।

-


24 JUN 2021 AT 20:57

चुप्पी न होती लफ्जों में तो ,
पहले ही हो जाते कितने ही फैसले ,
कम से कम आज तो न सहना पड़ता ,
मीलों दूर के फासले...

-


4 AUG 2021 AT 2:09



टूट जाते है रिश्ते अक्सर
शक़ की आंधी से..
ऐसी आंधी से जरा खुद को
बचाकर रखा करो..

दोस्ती का मुखौटा पहने
घूमते हैं यहाँ लोग..
उनकी मीठी बातों से
खुद को दूर रखा करो..

-


30 JUL 2020 AT 9:13

छोटे थे तब देखते थे मोगली...
ओर अब ये लड़कियां है दोगली
#Beware

-


23 MAY 2020 AT 20:03

डरती हूं अब करने से प्यार
कहीं टूट न जाए फिर से मेरा ऐतबार
चाहा था टूट कर उसे
माना था खुदा जिसे
दिए उसी ने ज़ख्म हजार
कहीं बिखर जाऊं न फिर से
डरती हूं अब करने से प्यार.....


-


12 MAY 2021 AT 11:15

बिन बरसात के तो
बादल भी कभी नहीं रोता
किसी को सिर्फ देखना
प्यार नहीं होता
इश्क़ है तो
इज़हार भी करना होगा
अपने प्यार के खातिर सारी
दुनिया-जहां से भी लड़ना होगा....

-


15 MAR 2020 AT 14:05

संभलकर चल के राह-ए-मुहब्बत आसां नहीं ऐ दिल!
यहां लिए हर सांस को भी किस्त-ए-वफ़ा चुकाना पड़ता है।

मिलती नहीं रिहाई इसकी क़ैद से किसी 'अहेऱ' को कभी,
ताउम्र गिरफ़्त-ए-दर्द में ही 'हय़ात' बिताना पड़ता है।

कभी रूठ जाता है साकी तो कभी लकीरें नहीं मिल पातीं,
हर दफ़ा राह-ए-उल्फ़त में आब़-ए-चश़्म सजाना पड़ता है।

कोई दवा क्या?दुआ क्या?सब बेअस़र हैं इस मर्ज़ में,
इसका ज़ख्म ले सीने पर होंठों से मुस्कुराना पड़ता है।

एक अन्धकूप सा है इसकी गलियों तक पहुंचने का रास्ता,
एकबार जो उधर चले गएं तो वहीं का होकर रह जाना पड़ता है।

मत पूछ आलम मुझसे इश़्क-ए-बेनज़ीर के फरेब़ का ऐ रहगुजर!
कि इसकेे झांसे में आकर कितनों को अपना सुख-चैन गंवाना पड़ता है।

-