" THE HALE & HEARTY HEART "
••~•~•~•~•~•~•~•~•~•~•~•~•~•~••
Live a life enjoying
smallest happiness,
Watch your heart's
content nature.
Live a life showing
largest kindness,
Watch your heart's
potent rapture.
Lead a guilt-free life,
Feel your heart healthy.
Lead a lie free life,
Feel your heart wealthy.
Make it a wonderful
wonder for people to visit,
Let them wander and
wonder how beautiful it is!-
Beauty is an
inner phenomenon.
Beauty is
not in object,
Not in people,
not even in the
eyes of the beholder
It lies in the
heart of every person..!!
😊❤️😊-
क्या देखना चाहते हो,
चेहरा.....
पर चेहरा देखकर करोगे क्या !
चेहरे की सुंदरता को देखके क्या कारोगे,
देखना हैं तो दिल को देखो,
क्योकी असली काम तो दिलं का ही होता हैं !
चेहरे की सुंदरता तो हर किसी के पास होती है,
पर दिलं हमेशा साफ होना चाहिए !
अगर दिलं अच्छा हैं,
तो आदमी का चेहरा भी सच्चा हैं !
💖💝 जय गजानन 💝💖-
Beauty is nothing but an abstract concept which manifests itself in a harmonious combination of several qualities...
These qualities are shape , color, proportion and elegance in human form....
There is also beauty in the other objects of nature such as sky,sun,moon,stars,trees,flowers, rivers and mountains.....
Beauty not only pleases the sight but also pleases other physical senses like smell, hearing,touch and taste...
Moral and Intellectual senses are also delighted by beauty.....
The charm of a beautiful thing never diminishes....
The more one enjoys it the greater his curiosity becomes!!!!!!-
अपनी शोहरत पे यूँ ना मचल,
एक दिन आ दबोचेगी तुझको अजल...।
रूह को साफ़ कर, कर नेक अमल,
जिस्म-ए-ज़ाहिर बनाने से क्या फ़ायदा...?
-
पहने हो निकाब तुम,आँखों से तुम्हारी गहराई नाप लूँ
तुम पढ़ो कुरआन कभी,मैं भी राम नाम जाप लूँ।।
तुम्हें मुझसे कब कहना है क्या क्या,कुछ न बोले
मैं देख तुम्हें,तुम्हारे मन के शब्दों को भाँप लूँ।।
तुम कहो जेठ़ के माह में, मौसम ये सर्द हैै
मैं भी कुछ न देखूँ,बस थोड़ा सा काँप लूँ।।
तेरे साथ में हो आऊँ,मैं भी मन्दिर कभी कभी
सुन अज़ान नमाज़ की,तेरे दुपट्टे से सर झाँप लूँ।।
तेरा बदन किसी ने भी छुआ,मुझे भला इससे क्या
बस इश्क़ चाहूँ मैं क्यों तेरे शरीर की नाप लूँ।।
(Full piece in description)
-
सोचा था कि हज़ारों लफ्ज़ लिखूंगा तुम्हें देखकर,
नज़र तुम्हारे काले तिल पर क्या गई,
सारे कागज़ कोरे ही रह गए........!!-
तू अतरंगी खोया हुआ कोहिनूर सा है,
मेरे चेहरे पर तुझे देख जो दिखें तू वो सुकून सा है !!-