QUOTES ON #BASHIRBADR

#bashirbadr quotes

Trending | Latest
6 NOV 2018 AT 16:49

वो चाँदनी का बदन ख़ुशबुओं का साया है
बहुत अज़ीज़ हमें है मगर पराया है

-


6 NOV 2018 AT 18:22

घरों पे नाम थे नामों के साथ ओहदे थे
बहुत तलाश किया कोई आदमी न मिला

-


6 NOV 2018 AT 18:25

अगर तलाश करूँ कोई मिल ही जाएगा
मगर तुम्हारी तरह कौन मुझ को चाहेगा

-


1 DEC 2019 AT 18:18

अभी राह में कई मोड़ हैं कोई आएगा कोई जाएगा l
तुम्हें जिसने दिल से भुला दिया उसे भूलने की दुआ करो ll

मुझे इश्तिहार सी लगती हैं ये मोहब्बतों की कहानियाँ l
जो कहा नहीं वो सुना करो जो सुना नहीं वो कहा करो ll

कोई हाथ भी न मिलाएगा जो गले मिलोगे तपाक से l
ये नए मिज़ाज का शहर है ज़रा फ़ासले से मिला करो ll

-



हमारा दिल सवेरे का सुनहरा जाम हो जाए,
चराग़ों की तरह आँखें जलें जब शाम हो जाए।
अजब हालात थे यूँ दिल का सौदा हो गया आख़िर,
मोहब्बत की हवेली जिस तरह नीलाम हो जाए।
समुंदर के सफ़र में इस तरह आवाज़ दे हम को,
हवाएँ तेज़ हों और कश्तियों में शाम हो जाए।
मुझे मालूम है उस का ठिकाना फिर कहाँ होगा,
परिंदा आसमाँ छूने में जब नाकाम हो जाए ।
उजाले अपनी यादों के हमारे साथ रहने दो,
न जाने किस गली में ज़िंदगी की शाम हो जाए।
(Ghajal by Bashir Badra)

-


23 JUL 2018 AT 20:37


6 OCT 2019 AT 22:05

काश कि इक रोज़ ऐसी भी मोहब्बत हो
हम दोनों इक दूजे को बिलकुल न बदलें..
तुम सुनना भी न चाहो अपने हुस्न की तारीफ़
और मैं सुनाता ही रहूँ बशीर बद्र की ग़ज़लें...

-


26 JUL 2018 AT 1:36


15 FEB 2020 AT 8:45

हर धड़कते पत्थर को लोग दिल समझते है,
उम्रे बित जातीं है दिल को दिल बनाने में।

-


15 JUL 2020 AT 11:01

आँखों में रहा दिल में उतरकर नहीं देखा,
कश्ती के मुसाफ़िर ने समन्दर नहीं देखा।
बेवक़्त अगर जाऊँगा, सब चौंक पड़ेंगे,
इक उम्र हुई दिन में कभी घर नहीं देखा।
जिस दिन से चला हूँ मेरी मंज़िल पे नज़र है,
आँखों ने कभी मील का पत्थर नहीं देखा।
ये फूल मुझे कोई विरासत में मिले हैं,
तुमने मेरा काँटों-भरा बिस्तर नहीं देखा।
पत्थर मुझे कहता है मेरा चाहने वाला,
मैं मोम हूँ उसने मुझे छूकर नहीं देखा।।

-बशीर बद्र

-