QUOTES ON #ANURAG

#anurag quotes

Trending | Latest
3 JUN 2019 AT 9:29


Phir Ham Tere Tum Mere

-


8 NOV 2019 AT 12:22

ये जो जिन्दा हूँ मैं ,मेरी साँसों में हर पल तू है
हाँ मैं अधूरी हूँ मगर ,मुझमें मुकम्मल तू है...

-


11 NOV 2019 AT 19:24

तेरी रहगुज़र पर देर तलक राह निहारी हमने
एक-एक पल में कई उम्र गुजारी हमने
यही उम्मीद थी कि तुम लौट के आओगे कभी
बस इसी आस पर ये ज़िन्दगी वारी हमने
दर्द है इस कदर गहरा कि गुमाँ होता है
ज्यों साँसें चल रही हों और ज़िन्दगी हारी हमने
मुद्दतें बीत गयीं तुमसे हम मिले भी नहीं
फिर भी आँखों में बसा रखी है तस्वीर तुम्हारी हमने
तुझे जो याद किया तो चमन में फूल खिले
तेरे ही ज़िक्र से तक़दीर सँवारी हमने...

-


16 NOV 2021 AT 21:39

मेरी जान, कुछ मुंह से भी बोल दे।

आज क्या सारी बात आँखें ही करेंगी।।

#मेरे एहसास

-


6 APR 2020 AT 12:03

अब तक जो अनकही बात थी मन मे,
चलो आज बता ही देता हूं,तुम कैसी हो,

मेरे ख्वाबों में जो सज रही थी तस्वीर,
जैसा मैंने सोचा था बिल्कुल,तुम वैसी हो,

जिंदगी बिन तुम्हारे अधूरी सी थी,
पाकर तुम्हें हर कमी पूरी हो गई है,तुम ऐसी हो,

दुनिया हसीन लगने लगी है तुमसे मिलके,
नजरें ढूंढ रहीं थी इक भोली सूरत,तुम जैसी हो !

-


19 NOV 2019 AT 9:55

कई बार देखा था तुम्हें...
अपने कैनवास पर मुस्कुराहटों को उकेरते हुए
मन के भावों को कितनी सहजता से तुम
रंगों में ढाल लेते थे और कैनवास मुस्कुरा उठता था
मेरा मन भी तो एक कोरे कैनवास सा था
तुमसे मिलने से पहले जिसे तुमने
अपनी प्रीत के इंद्रधनुषी रंगों से भर दिया था
तुम्हारे कैनवास के रंग कब मेरे कोरे शब्दों को
रंगों से भर गए थे ,कहाँ जान पाई थी मैं...
तुम्हारे प्रेम का निर्झर निर्बाध कब मेरे मन की सारी
विकलता को बहा ले गया था ,कहाँ समझ पाई थी मैं
कुछ भाव बहुत ख़ास होते हैं ना...
रंगों से भी परे ,और शब्दों से भी परे
जहाँ रंगों और शब्दों की सीमा ख़त्म हो जाती है
प्रेम वहाँ से पल्लवित होता है
अनन्त सा विस्तृत ,अपने आप में पूर्ण स्वतंत्र
मेरा प्रेम भी वही है तुम्हारे लिए ,सदा के लिए...

-


6 APR 2020 AT 12:08

सब्र का बाँध टूटने को है,
इसे रोको मत,बह जाने दो,

इन होंठो की खामोशी को,
कुछ कहना है,कह जाने दो,

अपने होंठों का मरहम रख दो,
या मुझे ज़ख्मों को,सह जाने दो,

मेरी रूह की तह तक हो तुम,
खुद में सिमटकर, रह जाने दो !

-


19 DEC 2020 AT 12:33

जाया जो किया वक़्त गर तूने मुझे पहचानने में
तो औकात मै तेरी भी लिख दूंगा इन किताबों में
जब भूल ही गयी है वो बेवफा तुझे ए अनुराग
तो क्यों बसाकर रखा है तूने उसे अपने ज़ज़्बातों में

-


8 AUG 2020 AT 14:57

Nashe me n koi kmi honi chahiye
Visky aur soda me desi mili honi chahiye
Phir ek bottle me kya bhala hoga janab
Kmse km ek factory khuli honi chahiye

-


27 MAY 2019 AT 11:11


Hath Tera Mere Hath Me
Tu Umar Bhar Mera Sath De

-