Shilpi Chauhan   (Shilpi Chauhan)
79 Followers · 28 Following

Electronics and Communication Engineer
Joined 15 March 2018


Electronics and Communication Engineer
Joined 15 March 2018
9 MAR 2021 AT 0:04

तू मेरा है मैं तेरी हूँ है ये हमको मालूम
फिर क्यूँ दुनिया को समझाऊँ मैं
भाड़ में जाए दुनियादारी
क्या क़ायदे क्या क़ानून

-


26 JUL 2020 AT 19:49

यादों का कोई मौसम नहीं होता
वो तो बस तूफान लाती हैं।

-


6 JUN 2020 AT 0:33

दश्त-ए-तन्हाई में ऐ जान-ए-जहान लरज़ान है तेरी आवाज़ के साये तेरे होंठों के सेराब दश्त-ए-तन्हाई में दूरी के खस-ओ-खाग़ तले खिल रहे हैं तेरे पहलू के सामें और गुलाब
दश्त-ए-तन्हाई में ...

-


14 MAY 2020 AT 15:10

एक मुद्दत से आरज़ू थी उसकी मोहब्बत की ,
मिली तो इस शर्त पर कि किसी से ना मिलो ।

-


23 JAN 2020 AT 1:20

खंजर से वार किया था तुमने ,
सुई चुभोने का हक़ तो हम भी रखते हैं।

-


1 DEC 2019 AT 0:56

उन्होंने जब पूछा "सब ठीक है ?"
हम सोचते ही रह गए क्या ठीक है ।

-


28 NOV 2019 AT 23:18

कसकर ही पकड़ा था हाथ मैंने तो
पर जाने वाले क़दमों को कैसे रोकते

हम अकेले कितने हाथ पैर मारते
डूब रहे थे आखिर कब तक सांस रोकते

कोई अड़ गया हो जब बाग़ को उजाड़ने में
गुलाब को तोड़ने से कांटे कब तक रोकते

उनसे रिश्ते पे था हमे सबसे ज्यादा गुरूर
वो हमारा गुरूर ना तोड़ते तो क्या तोड़ते

-


26 NOV 2019 AT 0:08

हर कदम पे यहाँ इतनी आज़माइश है कि
पत्थर को भी पत्थर होने की ख्वाहिश है ।

-


20 NOV 2019 AT 23:51

कभी ऐसा भी दिन आए ,
मै रूठू तो तू मुझे मनाए ।

-


11 NOV 2019 AT 14:25

माना जिदंगी पहले भी मेरी आबाद ना थी ,
पर जैसी भी थी इतनी तो बरबाद ना थी ।

-


Fetching Shilpi Chauhan Quotes