Rahul goyal  
224 Followers · 204 Following

read more
Joined 2 June 2018


read more
Joined 2 June 2018
15 JUL 2020 AT 20:17

हाथ कभी खाली नही निकला,
कभी मिठास कभी खुशियों का शोर लाती थी,
हाथों का तिलिस्म तो नही था
वो जेब ही करामाती थी

-


25 MAY 2020 AT 12:11

हम गले न लग सके इस ईद में,
गले लगना जैसे रूह का सुकून है
नज़रे झुका के मिलते सलाम-ए-इश्क,
ईद के इस चांद की ये ईदी भी कुबूल है ।

-


23 MAY 2020 AT 19:56

ख़ामोश सा घाट भी अपने रंग में आयेगा
महाकाल का नगर भक्तों से भर जायेगा
नावों में मल्लाह फिर से राग गंगा का सुनाएंगे,
धुंए में मग्न साधु महादेव के गुण गायेंगे

सारंगी की धुन पर कोई बैरागी फिर से झूम जायेगा
नागा साधुओं का झुंड भस्म भोले की हवा में उड़ाएगा
पंछियो की चहक से होगा आगाज़ शाम का
सैलानियों की जुबां पे किस्सा होगा काशी नाम का

-


22 MAY 2020 AT 21:50

क़ैद करना ही पड़ा क़लम में हसरतों को,
चुभने लगी थी दिल में रहकर ।।

-


17 APR 2020 AT 8:59

दिल को तसल्ली मिले वो लम्हा अब मुमकिन नही,
बस एक झूठ के सहारे खुद को संभाले है

-


17 APR 2020 AT 0:15

दिन के उजाले मेरी परछाईं दिखलाते है
वो रात के क़िस्से बहुत याद आते है
मैं खुद को बयां करता था पत्थर के जैसे
वो एक मूर्तिकार सा मुझे निखारते थे

-


15 APR 2020 AT 22:18

मेरे एहसासों को बावलेपन का नाम दिया
दिल मे रहकर दुश्मनों सा काम किया
मैं ज़िदंगी की सौगात ले आया था तेरे दर तक
तुमने इस्तेमाल थैले सा मेरा अंजाम किया

-


13 APR 2020 AT 21:14

मेरी पसंद का हर गीत उसको सुनाया था
राज़ की क़िताब के हर पन्ने से उसे मिलाया था
मेरे अकेलेपन के हर कोने से रुबरु थी वो
अँधेरे खण्डर सा बन गया था तन्हा रहकर
सूरज की किरणों सा दिल के आँगन तक लाया था
उसकी पसंद के तोहफ़े कई बार ले गया था
घऱ के खौफ से उसने हर बार मुझे ठुकराया था
हमें तो आदत न थी मांगने की खुदा से
उस इत्तेफाक ने ही मुझे ख़ुदा से मिलाया था

-


6 APR 2020 AT 19:32

जवानों ने सरहद को रोशनी से नहलाया है
हमने उम्मीदों से भरा दीपक चौखट पे जलाया है
आह्वान था देश के लिए साथ खड़े होने का
अखण्डता की ज्योति से हर कोना जगमगाया है

-


4 APR 2020 AT 18:35

भटका हुआ राही हूं चले जा रहा हूं
मंजिलों से भटका नए रास्तों से टकरा रहा हूं
निशां मिलते मंज़िल का,फ़ासला मिट जाना है
गोल सी दुनियां में कही तो हमे टकराना है

-


Fetching Rahul goyal Quotes