राजेंद्र सिंह   (✍️ Unbeaten_sayings)
425 Followers · 309 Following

read more
Joined 28 March 2018


read more
Joined 28 March 2018

कितने मासूम है वो जिन पर हम मर मिटे है,
कहते है दिल की बातें कई तरीकों से, पर वो मासूम कुछ समझते ही नही,
सारे जग से वो एकदम जुदा जुदा सा है,
यूँ नही दिल मेरा उनपर फिदा सा है।

-



कितने मासूम है वो जिन पर हम मर मिटे है,
कहते है दिल की बातें कई तरीकों से, पर वो मासूम कुछ समझते ही नही,
सारे जग से वो एकदम जुदा जुदा सा है,
यूँ नही दिल मेरा उनपर फिदा सा है।

-



बनकर चिराग मैंने रौशन जहाँ कर दिया,
जलाता रहा खुद को मगर
पैरों तले अंधेरा ही रहने दिया।
जलता रहा जिनके लिए मैं
उन्ही ने मुझे रुसवा किया,
अंधेरा मिटा ही था जरा सा,
और पल में ही मुझे बुझा दिया।

-



तुझसे कभी भी जुदा होना चाहता नही,
तुझे चाहूँ तो भी पा सकता नही,
जब तक है तू पास, तुझे नजरों से ही चाहूँगा,
गर हो गए जो कभी दूर तुम,
तो तुझे बस,दिल बसा कर रखना चाहूँगा।

-



जो भी उनको कहना है,
सुनते कहाँ है वो अपनी भी,
जो हम उन पर भी ध्यान दे,

-



शौक-ए- हवस अब बन गई है मोहब्बत,
सिमटा है इश्क़ बस जिस्म की भूख तक।

-



देखते ही देखते वक़्त गुजर जायेगा,
जीना है तो इसी पल में जी लो,
कल का कल देखा जायेगा।

-



बहुत मसरूफ हो शायद,
अपनी मसरूफियत का आलम
हमे भी बयां करो,
हम भी बॉट लेंगे गम थोड़े,
तेरे अपनों में शामिल है हम,
कोई गैर नही।

-



जुमलों का दौर है ये साहब,
जुबां का कोई मोल नही,
सम्भाल कर रखो अपनी फितरत
यह अब शराफत का दौर नही।

-



We remove the darkness by lighting a lamp on Diwali, let us take a pledge that this time we should burn the darkness and sorrow of our mind.
Wish you all a very Happy Diwali.

-


Fetching राजेंद्र सिंह Quotes