Prabhat Raghuvanshi  
2.7k Followers · 3 Following

read more
Joined 18 November 2017


read more
Joined 18 November 2017
27 APR 2023 AT 21:18

-


1 JUN 2021 AT 21:10

नज़्म
मैं वापस लौट आऊँगा
_________________
मैं इक वीरान बस्ती में, मैं पागल ख़ुद परस्ती में
मैं अब अपनी ही मस्ती में, मैं इक सहरा की कश्ती में
अकेला जी रहा हूँ मैं
सभी दुख पी रहा हूँ मैं
मेरे आने की अब मुझको भी है उम्मीद नहीं कोई
मगर फिर भी मेरा दिल कह रहा है बस यही इक बात
मैं वापस लौट आऊँगा

-


8 APR 2021 AT 0:28

-


7 APR 2021 AT 12:43

ख्याल और हमखयाल के किस्से

कुछ नया कुछ पुराना

________________

-


7 APR 2021 AT 1:33

नज़्म – मुक्ति

{सबसे छोटी नज़्म}

-


5 APR 2021 AT 14:44


मैं जैसा दिख रहा हूँ ना...मैं वैसा हूँ नही जाना,
मैं जैसा हूँ अगर वैसा दिखा..तो रो पड़ोगी तुम।

-


1 MAR 2021 AT 15:30

3 months 1 day 14 hours 13 minutes
Or
92 days 14 hours 13 minutes
Or
2,222 hours
Or
1,33,333 minutes
Or
8,000,000 seconds

=
1,000,000 steps 👣
{ fastest 1 million Step of me }
****************************
आखरी स्याही
in Caption

-


19 FEB 2021 AT 11:26

अहसास-ऐ-तड़प तो होना
है एक दिन तुम्हे भी,

मगर देरी से ।

कबाहत क्या हुई मेरे मरने
पर, महसूस होगा

मगर देरी से ।

-


19 FEB 2021 AT 1:55

Alone

Read in caption

-


15 MAY 2020 AT 0:11

ख़्वाब के ही सहारे चल रहे हैं,
ज़ख्म को भी गुदगुदाते चल रहे हैं,
जल रहा है बल्ब ज़ीरो वाट वाला
और कुछ गाने पुराने चल रहे हैं

-


Fetching Prabhat Raghuvanshi Quotes