Poonam Kulshrestha✍⚘  
1.3k Followers · 34 Following

read more
Joined 17 October 2017


read more
Joined 17 October 2017

जल रही हूं ,भीतर बाहर दोनों से
हो सके तो ,पौधों का मरहम लगा देना

खुद भी हरित हो जाना
और मुझे भी सिक्त कर जाना

-


12 APR AT 15:07

मैं देह से
ज्यादा प्रकृति हूं
कभी फूलों सी हंसती हुई
कभी नदिया सी इठलाती हुई
मैं भरना चाहती हूं,
तुम्हारा खालीपन

जिस दिन तुम मुझे
इस दृष्टि से देखोगे
कोई स्त्री तुम्हें छोड़कर
नहीं जाएगी......

-



तुम्हारी हर तस्वीर
कैद कर सकूं ऐसी मेरा अधिकार नहीं
फिर भी एकांत में उकेर लेती हूं,
तुम्हारा हंसता मुस्कुराता चेहरा ,
कभी शिकायत करता हुआ

काश तुम सामने होते,
तो किसी रेखा से रेखांकित करती तुम्हें,
अपने रंग-बिरंगे कैनवास पर
तुम्हें भी तो पेंटिंग का बहुत शौक है,
और मुझे भी काश हम एक दूसरे को रेखांकित कर पाते
अपने-अपने कैनवास पर हमेशा के लिए
या कोई चित्रकार , हमें कल्पनाओं में उकेर देता
एक दूसरे के साथ
चित्र में ही.....!!

-



कितना मुश्किल है,
हर त्यौहार पर आना और फिर उस अजनबी शहर में गुम हो जाना
याद आता है वह बचपन का जमाना
जब पापा निकल जाते थे
अल्ल सवेरे बैग लेकर किसी दूसरे शहर में
गंभीरता ओढ़े हुए उनका कहना ,बेटा मन लगाकर पढ़ना और हमारा हंसकर टाल जाना आज याद आता है ,उन सूनी आंखों का छलक जाना

मां की गुजिया और मठरी भी नहीं कर पाती है भरपाई,उस अकेले कमरे के सूनेपन की
कितना मुश्किल है,
हर रोज अपनी उम्मीदों को बनता बिगड़ता देखना
हर त्यौहार पर सपने सजाए आना और फिर उन्हीअजनबी लोगों के बीच मुस्कुराना....

-


26 MAR AT 10:10

रंग भरे शब्द पढ़
हम निहाल हो गए,

तुझे सोचा और
गुलाल हो गए

-


25 MAR AT 10:41

हो सके तो रखना ,
मासूम दिल का ख्याल
जवां रहेगा तुम्हारे दिल का गुलाल

होली की हार्दिक शुभकामनाएं आप सभी को
💜❤️💖🎈😍🎈❤️💖

-


22 MAR AT 23:04

सूफियाना का रिश्ता है ,तेरा मेरा
हर उम्र के साथ और गहराता जाएगा

-



कैसे हस लेते हैं लोग बेफिजूल की बातों पर, भीड़ में बने रहने के लिए क्या यह भी जरूरी है

-



शौक शौक में शायरी लिख रहे थे
मालूम न था,दिल जला रहे थे

इल्म हुआ जब बिखरने का
खुद का तमाशा बना रहे थे

-



महिला दिवस

-


Fetching Poonam Kulshrestha✍⚘ Quotes