Nitish Upadhyay   (नितिश ऊपाध्याय)
907 Followers · 711 Following

मेरा ख्वाब - मेरी कामयाबी
Software engineer
Joined 8 June 2018


मेरा ख्वाब - मेरी कामयाबी
Software engineer
Joined 8 June 2018
14 MAR AT 1:56

किसी ने नहीं कहाँ था कि तुम आवाजाही करो
दिल मे जो भी है , आँखो से साफ नज़र आता था
कोरे कागज़ो से भी तो पूछ कर मालुम करो
जो इंतज़ार मे जल गए , चेहरा उनका भी हसीन नज़र आता था

-


18 FEB AT 23:42

तुम्हारी तलब से आखिर समझौता मंजूर मुझे ..
मगर तुम्हारी ज़रुरत मेरी ज़िन्दगी मे कोई और नहीं ले सकता

-


10 FEB AT 7:30

मिलन-जुदाई लिखा है रब ने जीवन के मेले मे..
वरना वो जो आँखो से नहीं उतरता , वो दिल से कैसे उतरेगा

-


9 FEB AT 23:21

नौबत ऐसी क्यूँ नहीं आती कि हम ही ख़त्म हो जाये
और आती भी है तो जान निकल ही जाती है
वो जहाँ सिर्फ दिल लगे दिमाग ना लगने पर..
वहाँ कोई सिर्फ दिमाग लगाए तो गुस्सा आती है

-


4 FEB AT 23:44

I don't want to be a part of this world ,
where being kind , being helpful , being generous to humans or animals is a weakness..

(Letter to God)

-


14 JAN AT 10:42

ये गवारा कहाँ कि कोई और उसकी ज़िन्दगी से राब्ता करें
मै कहता हु अगर मै पसंद नहीं तो मुझे जुदा करें..

-


13 JAN AT 21:06

इन बुनियादो का क्या , ये तो हिलते रहते है
वो कभी सच आँखो मे लेकर मुँह से झूठ बोला करते रहते है

-


7 JAN AT 23:35

हमें भी पता है और ये जग-जाहिर है
भला किसे इम्तेहान से गुजरना पड़ा है
हमेशा वक़्त की मार सहनी पडती है
और फिर दिल को भी उसके बिना रहना पड़ा है
.
काश के कभी निपट जाते सारे काम ऐसे ही
जैसे एक बार मे वो जुड़ा बना लेती है
उसे बे-परवाह भी छोड़कर परवाह हुई है
उससे जुदाई दिल को झक-झोर देती है
.
मुझे इन फ़ासलो से परे भी उसका इंतज़ार है
वो जिसका इंतज़ार घड़ी को भी रहता है
वो मेरे सामने नहीं होता मगर..
पता नहीं क्यूँ.. वही जैसे हर पल मेरे सामने रहता है

-


23 DEC 2023 AT 2:11

मेरी अपार चाहत एक अंजाम तक पोहच भी जाये
मगर उस इंसान का क्या जिसे मोहब्बत ना रास आये
अगर नसीब मे एहतेराम लिखा होगा तो मिलेगा
फिर वो अमीर ही क्या जो एक बदन का फ़कीर बन जाये

-


12 DEC 2023 AT 13:07

बुरा कह दे मुझे तू , मगर याद रख राम या अन्य कोई ..
सीता का मै था अपहरड़ी मगर इरादा मेरा ना अन्य कोई..
मै ज्ञानी अवश्य , चरित्रहीन सदा , मगर ज़बरदस्ती ना आती थी
मुझसे शर्मनाक कलयुग होगा , अन्य ना मिलेगा जैसा रावण कोई..

-


Fetching Nitish Upadhyay Quotes