अकड़ जकड़ लेती है..!!
-
जीते रहो, सीखते रहो, लिखते रहो..!!
प्रयागराज उत्तर प्रदेश स... read more
दूसरों की बुराई कर करके आगे बढ़ने वालों को बताना चाहता हूं कि तुम अभी नादान हो..!!
न कदरदान हो..!!
सबकी नज़र में बेईमान हो..!!-
"आपकी मोहब्बत के आगे झुका हूँ...!!"
पैसों से कोई मुझे ख़रीद सकें,
इतना ईमान मैंने गिराया नहीं..!!
आपके सम्मान को बचाने के ख़ातिर,,
कभी ख़ुद को खुद्दार बताया नहीं..!!
वक़्त बदला, जगह बदली..!!
पहचान हुई...!!
कौन असली, कौन नकली..!!
फिर भी हमने व्यापार अपनाया नहीं..!!
"आपकी मोहब्बत के आगे झुका हूँ..!!"
इसीलिए कभी सच को झुठलाया नहीं..!!
आप होंगे साथ तब भी सही, न होंगे तब भी..!!
कभी किसी की मोहब्बत के लिए इतराया नहीं..!!
"आपकी मोहब्बत के आगे झुका हूँ..!!"-
वंदे भारत और गाय में जरूर कुछ लड़ाई है,
तभी तो एक बार फिर वंदे भारत ने टक्कर लगाई है..!!-
वाह.!!
अपने देश ने क्या बजाया है..!!
पाकिस्तान में सन्नाटा छाया है..!!
#WorldCup2022 #happydiwali2022-
विश्वास और अंधविश्वास के बीच का फ़र्क जानिए..!!
जिसको जानते है, उसी को मानिए..!!
बिना जाने, बिल्कुल मत मानिए..!!-
वक़्त बेवक़्त काम किया,
दूसरों को वक़्त देने के लिए..!!
आज उनके पास वक़्त नहीं,
मुझ जैसे कम्बख़्त के लिए..!!-