25 FEB 2018 AT 1:07

दिल छोटा मत कर ऐ नादान रास्ता बदल ले अपना
राब्ता रख दोस्तों से हाँ राज़दान बदल ले अपना

जवानी दहलीज़ पे है और तू रोता है बेज़ार क्यों
कर ले कोई हसीन सितम बस हादसा बदल ले अपना

ये जो तेरे लबों पर ख़ामोशी बिखरी है
लिख दे नयी कहानी कोई फ़साना बदल ले अपना

ज़िंदा है तो जीते हैं और जीना है नाम-ए-ज़िन्दगी
तो कर जा कारगुज़ारी कोई तमाशा बदल ले अपना

बिना बुनियाद के टिकती नहीं कोई भी इमारत ज़्यादा दिन
पुख़्ता कर ले ख़ुद को या लहजा बदल ले अपना

मीर तेरा होना ना के बराबर है दुनिया में
चला जा कहीं और या फिर चेहरा बदल ले अपना

- میر کیکاوس