MD IMRAN   (Imz)
16 Followers · 8 Following

Joined 18 May 2018


Joined 18 May 2018
20 SEP 2021 AT 3:03

वो इत्र सी है उसके जाने के बाद भी खुशबू आती है,
इश्क़ हो चुकी उससे,
मैं प्यार बेपनाह करता हूं,
ख़ैर वो मेरी तो नहीं होगी कभी,
दो लोगों में धर्म-जात की दीवार जो आती है,
अब उसे इस लड़के से प्यार नहीं है,
वरना दिल में बसे लोगों की तो हर पल याद आती है,
बेचैनियों में काट लिया करता हूं,
अपनी सुबह और अपनी श्याम,
उसने दिल दुखाया है बहुत,
पर सच कहूं उसकी याद आज भी आती है।

-


11 AUG 2021 AT 0:54

She likes cat eye spect,
I always thought she was perfect,
Having a beautiful big smile,
When something happens to her she behaves like a child,
On parties she gets extremely excited and start dancing in her unique style,
I remember each and every moment I spent with her,
She's still my precious girl.

-


18 JUN 2021 AT 22:38

मेरी इजाज़त के बगैर रोज़ मेरे ख्वाबों में उसका आना, किसी खिड़की के सुराख से रोशनी की किरण बन जाना, आंख खुलने पर हक़ीक़त से रूबरू हो जाना,
हवा के झोंके में मोहब्बत का गुमनाम सा हो जाना,
ये बेचैनियाँ ही तो हैं।

-


13 JUN 2021 AT 22:23

तुमने तो सिर्फ मेरी मुस्कुराहट देखी है,
कभी आंसुओं से भी रुबरू हो जाते,
तो शायद हम जुदा नहीं,
एक दूसरे के हो जाते ।

-


13 JUN 2021 AT 13:39

मुझे छोड़ कर वो हर किसी की नज़रों में सही हो गया,
जिस बात का डर था हमें वो वही हो गया।

-


13 JUN 2021 AT 1:27

मेरे ख्यालों का तालूक उससे है क्या?
मेरे अल्फाजों में वो दर्द है क्या?
क्या उसकी रूह तक मेरी बात जाती भी होगी?
पल भर के लिए ही सही,
क्या उसे मेरी याद आती भी होगी?

-


12 JUN 2021 AT 22:02

इश्क़ की भी एक अदालत होनी चाहिए,
जिसका दिल टूटा है उसकी भी वकालत होनी चाहिए।

-


9 JUN 2021 AT 22:08

ये तजुर्बा भी हमे आज हो गया,
उस इंसान का भी सच खुलेआम हो गया,
कितनी शिद्दत से अपना दिल बिछाए हुए रहते थे,
उसने पैरों से ऐसा रौंदा हमें दर्द का एहसास हो गया, उसका सच आज खुलेआम हो गया,
ये तजुर्बा भी हमे आज हो गया।

-


2 JUN 2021 AT 20:03

अभी बहुत रंग देखने बाकी हैं ईम्ज़,
सब्र कर ज़रा चित्र बनाने से पहले।

-


31 MAY 2021 AT 13:32

कहानी मेरी भी अलग नही थी यारों,
बस फर्क इतना ही था,
वो प्रॉफिट लॉस लगाती रही और मैं दिल।

-


Fetching MD IMRAN Quotes