Anjuola Singh   (©अंजुमन)
10.4k Followers · 42 Following

read more
Joined 25 February 2017


read more
Joined 25 February 2017
8 MAY 2022 AT 18:25

3 MAY 2022 AT 22:18

....

-


25 OCT 2021 AT 20:19

हौसले को जगाने के लिए,
जैसे स्याह अँधेरे में दीपक,
रास्ता नया दिखाने के लिए।

आँधियों के तेज़ थपेड़ों से,
जब उखड़ जाए पेड़ कोई,
एक गिरा बीज भी है काफ़ी,
नया दरख्त उगाने के लिए।

-


30 MAY 2017 AT 0:29

अचरज है कि भूल गई तुम या तुमको यह ज्ञान नहीं,
अक्टूबर'४७ के बर्बतम महीने का तुमको क्या भान नहीं,

जम्मू व कश्मीर पर महाराजा हरि सिंह का था स्वतंत्र प्रभार,
जब कश्मीर के उरी क्षेत्र से किया पाक नें छुप कर वार,

पाक सेना के जवानों ने कबायली भेष धरकर की लूटमार,
महाराजा को तब लगानी पड़ी भारतीय सेना से रक्षा की गुहार,

स्वेच्छा से उन्होंने १९४७ में विलय के दस्तावेज पर संधि करी,
तुरंत भारतीय सेना की टुकड़ी श्रीनगर हवाईपट्टी आन खड़ी,

मेजर सोमनाथ शर्मा के नेतृत्व में 'ओल्ड एयरफील्ड' युद्ध लड़ा,
उनके अदम्य साहस के लिए उन्हें प्रथम परम वीर चक्र मिला,

इधर पाक सेना का जारी था रूह कंपा देने वाला नरसंहार,
तीन रोज़ सोपोर रूक किया हर स्त्री,बच्ची व मरीज़ का बलात्कार
...(continued in caption)...

-


24 OCT 2021 AT 23:05

करवाचौथ की हार्दिक शुभकामनाएं 😊💐
मेरा एक छोटा सा प्रयास इस व्रत की विधि और कथा को सरलता से प्रस्तुत करने का व संजोने का, आशा है आपको पसंद आएगा। कृपया अंत तक देखें और अपनी अनमोल प्रतिक्रिया दें 🙏🏼
❤️ Link in Bio ❤️

-


23 OCT 2021 AT 15:12


तेरी यादों को बसाया है,
उन यादों की पलछिन से,
कुछ नगमों को चुराया है,
तस्वीर बना तेरी कई बार,
मैंने ख़ुद उनको मिटाया है,
जो राज़ बताना था तुझसे,
वो तुझसे ही तो छुपाया है।

-


21 OCT 2021 AT 22:57

that connects two souls
rather than two robes
addressed as body...

Physical bond is transient
but spiritual is eternal
Beyond space, beyond time...

-


20 OCT 2021 AT 20:28

खाता चुक जाने से पहले,
सत्कर्मों की पूंजी भर लो,
सांस रुक जाने से पहले।

-


19 OCT 2021 AT 18:40

stay positive, till last breath
even when life throws
unexpected surprises at you,
believe that god is always with you.

-


18 OCT 2021 AT 21:37

भावनाओं को सजाने में,
बिछड़ जाते हैं कई अपने,
इस कालचक्र के मुहाने में,
भींच लो अपनी मुट्ठी में,
खूबसूरत पल इन रिश्तों के,
आखिर यही तो नियामत है,
इस रंग बदलते ज़माने में।

-


Fetching Anjuola Singh Quotes