You know, they say,
That for someone, who wants to stay,
It was never an easy way.
The heartbreaks were real,
Those lies weren’t superficial,
It was all in surreal,
And still the love, wasn’t ideal.
You know they say,
That someone, who will always love you,
Will never leave you.
They, will find ways to come back,
The efforts made, were never felt so apt,
The heart will not be considered a garbage bag,
They will support you like, like a pat on your back,
You will feel, the best of all that,
And love, babe you will be glad.
You know they say,
That comebacks are artificial,
Two faced people can never be real,
Relationships are so ordeal,
And today,
In this generation of showing off your best,
You want someone to be there, always with you,
while you take your final rest!-
की ग़र पसंद आ जाए, मेरा लिखा हुआ कुछ,
ज़िक्र ज़रूर करना अपने दोस्तों ... read more
~~ की कैसे हो तुम? ~~
कितने साल बाद, आज फिर ये सवाल आया है
चलो, शुक्र है
उसको मेरा, ख्याल आया है।
की इसी बहाने, हाल चाल पूछ लिया करते है
वरना दिल टूटने के बाद,
दूसरे का ख्याल ही किसको आया है,
क्या कभी कोई तुमसे पूछने, वापस आया है
~~ की, कैसे हो तुम? ~~-
~किरदार~
इन आँखों को देख, यक़ीन है
हुनर तुम्हारा काबिल-ए-तारीफ़ है!
तू भले ही, आज चला गया है
लेकिन दिल के तू रहेगा क़रीब है!
तालियों का शोर सा हो रहा है,
देख, तू जाते जाते भी दिल छू रहा है!-
~ज़िंदगी की किताब~
पन्नो के दरमियाँ,
कई राज़ दफ़्न है।
कोई जान ना ले मुझे, इस क़दर
इसलिए चुप रहता हूँ।
मुँह तो सीं ही दिया है,
अब इस किताब को भी सीं देता हूँ।
की कोई पढ़ ना ले, मेरी नाकामियाँ
वो धोखे जो क़रीब वालों ने दिए,
वो मायूस दिल जो कभी मुस्कुराता था,
और वो, वो आँखें जो सपने देखती थी।
की कही फिर से, कोई ये ना कह दे की साथ हूँ
इसलिए, ज़िंदगी की किताब को छुपा लेता हूँ
मुँह तो सीं ही दिया है,
अब इस किताब को भी सीं देता हूँ।-
⭐️⭐️सित्तारे⭐️⭐️
इंसान का पिछला,आज और कल बताते है
तुम्हारे मुताबिक़ अच्छे या बुरे कहलाते है।
ये सितारे तो तुम्हारी एक ख्वाइश के लिए,
अपने आप तक को कुर्बान कर जाते है।
अपने टिमटिमाने से, ये सितारे
तुम्हारी ज़िंदगी को जगमगाते है।-
* लॉकडाउन *
कफ़स में हूँ इस बंद के चलते,
अब दिल को कैसे समझाऊँ,
की अभी उससे मिलना मुनासिब नहीं।-
*Stitch It Up*
Just to be with you for that day,
I have ignored years of your foul play!
To be precise, i was really nice
And you punched my heart, like a fucking clay!
If it would have been a bollywood movie,
You will get a prize for being the best at slay!
Because both of its meanings are meant for,
You killing me or amuse me with your new play
Now you be there, stay, a little longer.
Because I am not gonna fall for it anymore,
It’s my time to Slay..!-
⭐️ अरमान ⭐️
बात मंज़िल की थी
और
मैं सफ़र में मसरूफ़ था।
वो मेरी मंज़िल थी
और
मैं उसके एक तरफ़ा,
इश्क़ में चूर था।-
“ Nazar “
Ek aarzoo hai mere
Dil mein,
Ki tum ho mere Mustakbil mein.
Nazaro se ho ke Dil mein utarna hai,
Mujhe ye Ishq aaj phir karna hai !-
“ काढ़ा “
चाय पत्ती सी कड़क,
चीनी सी मीठी,
इलायची सी ख़ुशबूदार,
पानी सी नम्य,
दूध सी सफ़ेद,
अदरक सी थोड़ी सख्त,
उफ़..
पता नहीं किसका है ये क़सूर?
मैं तो चाय उबालता रहा,
रिश्ते की मज़बूती भांपने को।
और प्याले में..
छान के जो दिखा..
वो इश्क़ था..
सच्चा और भरपूर।-