Aditya Kumar   (आदित्य)
172 Followers · 152 Following

Shayar ,Poet, BTech Student
From Pratap Vihar,Ghaziabad
Joined 21 October 2018


Shayar ,Poet, BTech Student
From Pratap Vihar,Ghaziabad
Joined 21 October 2018
23 MAR AT 12:24

उनके बलिदान ने दी हमें स्वतन्त्रता की धारा
उनके त्याग ने दिया भारत को एक अडिग सहारा

-


25 FEB AT 14:06

वक़्त बहता हुआ सा एक दरिया है
खुद से मिलने का एक ज़रिया है

अगर कभी ख़लिश हो या हो कोई ग़म
उससे बाहर आने का एक तजुर्बा,एक नज़रिया है

-


22 JAN AT 22:37

रोज़-रोज़ जलते हैं
फिर भी खाक न हुए........
कुछ ख्वाब ऐसे भी हैं
जो जलकर राख न हुए.......

-


13 JAN AT 11:46

मंज़िल पाने की चाह मुझे सोने नहीं देती
वक़्त के कदमों की आवाज़ कानों में गूँजती बहुत है

-


29 JUN 2023 AT 14:09


आँखें समझाना चाहें जो
सामने वाला कुछ और समझ जाता है

जब तुमने चाहा हो किसी और को
और तुम्हें कोई और मिल जाता है

-


28 MAY 2023 AT 10:48

इतना मसरूफ हैं कि बात नहीं होती,
आपके शहर में क्या रात नहीं होती।

शोर-शराबे की दुनिया हमेशा चली रहती है,
इस शहर में कभी कहीं की बात नहीं होती।

जान लो कुछ और, इस रात की रौशनी में,
बदलता है मिज़ाज, बस बात नहीं होती।

इतना मसरूफ हैं कि बात नहीं होती,
आपके शहर में क्या रात नहीं होती।

-


7 APR 2023 AT 22:02

The beginning is always nice,
A clean slate, a fresh paradise.
A chance to start new, to dream and create,
To embrace the unknown, to leave behind the weight

-


7 APR 2023 AT 21:52

A memory card, a tiny square,
Holds all our moments, captured there
A lifetime's worth of memories,
Stored in bits and bytes with ease.

-


8 MAR 2023 AT 10:03

एक ही बात सीखी है मैने रंगों से
अगर निखरना है तो बिखरना ज़रूरी है

-


18 FEB 2023 AT 9:19

शिव से ही भक्ति,उनसे ही शक्ति मेरी
शिव मेरा अभिमान, वही वरदान है
तांडव से मिटते हैं पाप, ना है क्रोध का कोई माप
उन्हीं से संसार, उन्हीं से तो भंडार है
शिव का रूप निराला, गले में सजा नाग है
जटा से बहती गंगा, ये भी ग़ज़ब बात है

काल का विनाश वह,सुख का भंडार है
त्रिलोक की शान वह, बंद रास्ते का मार्ग है
पूजा भी, उपकार भी वो हैं
महाकाल, भक्तों की ढाल भी वो हैं
वही शून्य हैं, वही इकाई
सबसे न्यारा, है दिल में बसा शिवाय

-


Fetching Aditya Kumar Quotes